ADVERTISEMENTREMOVE AD

JioPhone Next का इंतजार और बढ़ा, अब दिवाली के समय होगा लॉन्च

सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी से JioPhone Next का लॉन्च टला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'JioPhone Next' का इंतजार और लंबा होने जा रहा है. पहले ये फोन सितंबर में लॉन्च (jiophone next launch) होने वाला था, लेकिन जियो ने बयान जारी कर बताया है कि 'फोन अभी एडवांस्ड ट्रायल्स में है और वो दिवाली से पहले बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहले कहा था कि 'JioPhone Next' 10 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा. फोन को जियो और गूगल साथ मिलकर बना रहे हैं.

अब जियो ने अपने बयान में कहा है, "दोनों कंपनियों ने JioPhone Next की सीमित यूजर्स के बीच टेस्टिंग शुरू कर दी है और दिवाली के त्योहारी सीजन के समय इसे उपलब्ध कराने को लेकर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं."

कंपनी का कहना है कि ये अतिरिक्त समय 'इंडस्ट्री में हो रही वैश्विक सेमीकंडक्टर कमी' से पार पाने में भी मदद करेगा.
0

आकर्षक फीचर से लैस होगा फोन

जियो और गूगल ने कहा है कि उन्होंने 'JioPhone Next' के लॉन्च की तरफ 'अच्छी प्रगति' की है. बयान में कहा गया, "फोन अपनी तरह का पहला डिवाइस होगा जिसमें एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर होगा."

डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम 'प्रीमियम क्षमताएं' देंगे, जो अब तक महंगे स्मार्टफोन में मिलती थीं. फोन में वॉइस-फर्स्ट फीचर भी होगा, जो लोगों ने उनकी भाषा में कंटेंट और फोन चलाने में मदद करेगा. 'JioPhone Next' में कैमरे का अनुभव भी अच्छा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"JioPhone Next गूगल असिस्टेंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड और स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट के लैंग्वेज ट्रांसलेशन, एक स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर के साथ बनाया गया है."
बयान में कहा गया

इस फोन के सबसे ज्यादा किफायती स्मार्टफोन होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि इसकी कीमत पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×