ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maruti Suzuki का ऑफर, कार खरीदने के 2 महीने बाद शुरू होगी EMI

फाइनैंस स्कीम्स के लिए मारुति सुजुकी ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड  के साथ साझेदारी की है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के चलते कार की बिक्री में बड़ी गिरावट आई है. जिसके चलते अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ग्राहकों को लुभाने के लिए फाइनैंस स्कीम लेकर आई हैं. कंपनी के 'बाय नाऊ-पे लेटर' (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें) ऑफर के तहत लोन समेत अन्य ऑप्शन शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस नई फाइनैंस स्कीम्स के लिए मारुति सुजुकी ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ साझेदारी की है. मारुति सुजुकी का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन प्रदान करना है.

बता दें कि इससे पहले स्कोडा, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी इसी तरह की फाइनैंस स्कीम लेकर आ चुकी है.

0

EMI के लिए 60 दिन का समय

बाय नाऊ-पे लेटर ऑफर के तहत मारुति की कार खरीदने वाले ग्राहक को ईएमआई शुरू करने के लिए 60 दिन का समय मिलेगा. मतलब आप मारुति की नई कार खरीदते हैं, तो उसकी ईएमआई कार लोन मिलने की तारीख के 2 महीने बाद शुरू होगी. कंपनी यह ऑफर मारुति की चुनिंदा कारों पर दे रही है जो 30 जून 2020 या उससे पहले लिए गए लोन पर लागू होगा.

ऑफर से प्रोत्साहित होंगे ग्राहक

मारुति सुजुकी की इस नई स्कीम को लेकर कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'पर्सनल मोबिलिटी को सुलभ बनाने के मारुति सुजुकी के प्रयासों में ग्राहक हमेशा दिल में रहे हैं. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी ग्राहकों को कस्टमाइज्ड रिटेल फाइनैंसिंग ऑफर करके उनकी सुविधा को बढ़ाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×