ADVERTISEMENTREMOVE AD

नकली चार्जर या हीट...मोबाइल के साथ ऐसी 6 गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं

Mobile Blast: मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, प्रोसेसर ओवरलोडिंग, नकली चार्जर इस्तेमाल करने से फोन ब्लास्ट हो सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बरेली में चार्जिंग के वक्त फोन ब्लास्ट होने से छोटी बच्ची की मौत हो गई. एक दिन पहले दिल्ली में भी फोन की बैटरी फटने से एक महिला की जान चली गई. पिछले साल भारत के अलावा दूसरे देशों से भी ऐसी 4 घटनाएं सामने आईं. ऐसे में समझते हैं कि ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल फोन में विस्फोट क्यों होता है?

मोबाइल में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, प्रोसेसर ओवरलोडिंग और किसी दूसरी कंपनी के फोन का चार्जर इस्तेमाल करने से ब्लास्ट का डर ज्यादा होता है. मोबाइल में विस्फोट उसकी बैटरी के कारण होता है. अगर बैटरी को बाहर से कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी वजह से भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

इन गलतियों से बचें

  • कई लोगों को रातभर फोन को चार्ज करने की आदत होती है लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल फोन अगर ज्यादा गर्म हो जाए तो भी उसके विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है. रातभर चार्ज करने से या ज्यादा देर तक चार्ज करने से फोन में हीट बढ़ जाती है और इसकी वजह से ब्लास्ट हो सकता है.

  • ध्यान रहे मोबाइल का हीट होना केवल ओवर चार्ज करने की वजह से ही नहीं होता है बल्कि धूप में फोन को छोड़ने की वजह से भी हो सकता है जो ब्लास्ट की वजह बन सकता है. कई लोग धूप में कार खड़ी कर देते हैं और मोबाइल को कार में ही छोड़ देते हैं.

  • हमेशा अपने फोन की कंपनी का ही चार्जर का इसतेमाल करे. दूसरी कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल करने से उसका असर बैटरी पर पड़ता है जो फिर विस्फोट का कारण बन सकता है. नकली चार्जर इस्तेमाल करने से भी बचें.

  • प्रोसेसर ओवरलोड होना भी एक वजह है. जब आप फोन की क्षमता से बड़े गेम्स खेलते हैं या कई सारे एप्स का एकसाथ इस्तेमाल करते हैं तब प्रोसेसर ओवरलोड हो जाता है. कई बार फोन चार्ज करते वक्त भी लोग मोबाइल का काफी इस्तेमाल करते हैं. इससे भी बचना चाहिए.

  • कई बार फोन की बैटरी पानी में गीले होने की वजह से भी ब्लास्ट हो सकती है. इसलिए फोन ऐसा खरीदे जो वाटरप्रूफ हो. पानी की वजह से बैटरी गड़बड़ हो जाती है और उसमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है.

  • मोबाइल फोन को जब बाहर से नुकसान पहुंचता हैं तो कई बार उसकी बैटरी को भी नुकसान पहुंच जाता है, और फिर वो विस्फोट की वजह बनता है. इसलिए फोन की ज्यादा केयर करे उसे डैमेज होने से बचाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×