लंबे इंतजार के बाद लेनेवो ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बार मोटो के X सीरीज फोन मोटो X4 को बाजार में पेश किया है. फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर उपलब्ध होगा. फोन में कई ऐसी खासियत हैं, जो इसे इसकी रेंज वाले अन्य फोन से अलग बनाती हैं. इस फोन की बिक्री सोमवार आधी रात से शुरू कर दी गयी है.
शानदार हैं फीचर
मोटो X4 के कई फीचर्स Moto G5S Plus से मिलते जुलते हैं, लेकिन इसमें कुछ बेहतर अपग्रेड भी कंपनी ऑफर कर रही है. यह फोन शानदार रंग और डिजाइन के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 20, 999 रुपये, जबकि 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 22, 999 रुपये रखी है. इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलेंगे. यह फोन सुपर ब्लैक स्टेर्लिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट फ्लैश के अलावा इसमें आईपी-68 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है.
दमदार हैं स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल का है. स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिला ग्लास से भी लैस किया गया है. इसमें ऐड्रिनो 508 जीपीयू के ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी इसमें 3GB और 4GB के साथ पेश कर रही है, जिसमें 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑपशन मिलेंगे. खास बात ये है कि इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन की जो सबसे बड़ी खासियत है, वह है इसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप. इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल ऑटोफोकस पिक्सल सेंसर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर विद 120 डिग्री फील्ड व्यू कैमरा दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ, जबकि 8 मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ आ रहा है. यह स्मार्टफोन डेप्थ डिटेक्शन और डेप्थ इफेक्ट के साथ फोटो ले सकता है. साथ ही, यह स्लोमोशन वीडियो, शूट इन पैनोरमा और मैनुअल जैसे मोड्स में रिकॉर्डिंग भी कर सकता है.
ये बातें भी फोन को बनाती है खास
मोटो X4 एंड्रॉयड 7.1 नूगा वर्जन पर चलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि 15 वॉट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा. फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वजन 163 ग्राम है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)