ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Tata Safari 2021: वेरिएंट, कलर ऑप्शन और फीचर्स लीक हुए

New Tata Safari 2021: नई सफारी में कंपनी ने हैरियर के समान ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

TATA SAFARI New SUV: टाटा मोटर्स 26 जनवरी 2021 को भारत में नई सफारी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. नई टाटा सफारी हैरियर का अपडेटेड वर्जन है. नई सफारी में कंपनी ने हैरियर के समान ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई सफारी में नया एक्सटीरियर बॉडी कलर ऑप्शन और नया अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिल सकता है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई टाटा सफारी चार वैरिएंट्स- XE, XM, XT और XZ में आएगी. ग्राहकों के पास चुनने के लिए तीन रंग ऑप्शन होंगे - डेटोना ग्रे, ऑर्कस व्हाइट और रॉयल ब्लू.

टाटा ने नई सफारी के बैंक बंपर में थोड़ा बदलाव किया गया है. टाटा मोटर्स ने नई सफारी में नए टेल-लैंप दिए हैं जो कि इसके रियर साइट को Attractive बनाते हैं. टाटा ने नई सफारी को हैरियर की अपेक्षा लंम्बाई में 63mm और ऊंचाई में 80mm बढ़ाया है. कंपनी की नई सफारी लैंड रोवर (Land rover) के D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

0

New Tata Safari इंजन

नई टाटा सफारी में टाटा हैरियर वाला ही इंजन दिया जा सकता है. इसमें फिएट वाला 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर दिया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Tata Safari फीचर्स

नई टाटा सफारी में लेदर क्लैड सीट, रियर एसी वेंट, नेविगेशन के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंटरफेस, छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, कॉर्न एबीएस, सेल्फ क्लीनिंग ब्रेक डिस्क, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, वाइपर, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रमुख फीचर होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×