ADVERTISEMENTREMOVE AD

NYT, CNN समेत कई वेबसाइट करीब 1 घंटे रहीं डाउन, वजह क्या थी?

कई सोशल मीडिया यूजर ने इस दिक्कत को ट्विटर पर शेयर किया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में न्यू यॉर्क टाइम्स, गार्डियन, CNN जैसे इंटरनेशनल न्यूज आउटलेट की वेबसाइट लगभग एक घंटे तक डाउन रहीं. इन्हें खोलने पर एरर 503 या कनेक्शन फेलियर आया. कई सोशल मीडिया यूजर ने इस दिक्कत को ट्विटर पर शेयर किया है. कई जगहों पर नेटफ्लिक्स, रेडिट, जैसी पॉपुलर वेबसाइट भी नहीं खुल रही हैं. इस दिक्कत के लिए फास्टली का सर्वर डाउन होना जिम्मेदार बताया जा रहा है.

फास्टली ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये दिक्कत दोपहर 3:28 को पहचानी गई थी. अब कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत को ठीक कर दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहा जा रहा है कि फास्टली के डाउन होने की वजह से व्हाइट हाउस, यूके सरकार समेत कई सरकारी वेबसाइट भी नहीं खुल पाईं.

फास्टली ने अपनी वेबसाइट पर आउटेज की इस दिक्कत की पुष्टि की थी. वेबसाइट पर कहा गया, "हम अभी हमारी CDN सेवाओं पर हुए संभावित प्रभाव की जांच कर रहे हैं."

CDN यानी कि कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर का अहम हिस्सा होता है. CDN कंपनियां सर्वर्स का अपना ग्लोबल नेटवर्क चलाती हैं, जिससे वेब सर्विस की परफॉरमेंस अच्छी होती है. 

CDN प्रॉक्सी सर्वर की तरह काम करता है. मीडिया कंटेंट आपके सबसे करीबी CDN सर्वर पर कैशे किया जाता है, जिससे बार-बार उसे ओरिजिनल सर्वर से लाना न पड़े और वेब पेज का लोडिंग टाइम घट जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×