ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus Nord 2T 5G जल्द लॉन्च होगा, जानें फोन की कीमत, फीचर्स व अन्य डिटेल

OnePlus Nord 2T 5G: डिवाइस में 50MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिल सकती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

OnePlus जल्द हीं भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nord 2T 5G को लॉन्च करने की योजना बना रही है. टिप्स्टर की मानें तो OnePlus Nord 2T 5G इस महीने के अंत तक भारत आएगा. इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. फोन में 6.43-inch का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस में 50MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus Nord 2T 5G की कीमत

OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती हैं. इस फोन को Amazon पर बिक्री के लिए कराया जाएगा. इस फोन को इस अन्य देशों में वनप्लस पहले ही लॉन्च कर चुका है. यूरोप में इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (लगभग 33,400 रुपये) है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज 499 यूरो (लगभग 41,600 रुपये) है.

OnePlus Nord 2T 5G के फीचर्स

  • वनप्लस का यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है.

  • इसमें 6.43-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

  • स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर पर काम करता है.

  • हैंडसेट 12GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है.

  • फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

  • इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोर्टरेट कैमरा दिया गया है.

  • फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

  • डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×