चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A92s लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसे TENAA प्रमाण पत्र मिल चुका है. यह फोन 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.57 इंच के फुल एचडी + डिस्प्ले के साथ आने वाला है. इस स्मार्टफोन के ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है.
माना जा रहा है कि इस फोन का मॉडल नंबर PDKM00 है और यह बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है. स्मार्टफोन की कई जानकारी इस मॉडल नंबर के साथ वेबसाइट पर लिस्टिंग में सामने आ चुकी हैं.
स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो A92s में 12GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है. इसमें 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आ सकता है. हालांकि, ऐसा कोई संकेत नहीं कि फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा.
फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, एलटीई, वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस शामिल हैं. स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट प्रदान करता है. इसका वजन 184 ग्राम होगा. डिवाइस को एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाने की उम्मीद है, जो कि कंपनी के देशी कलरOS 7 के साथ है. स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
कैमरा
फोन में कुल 6 कैमरे होंगे. फ्रंट कैमरे 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के होंगे. फोन में रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ, 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिया जा सकते हैं.
भारत में Oppo A92s की कीमत
NDTV के अनुसार, ट्विटर पर Xiamishka के एक पोस्टर का जिक्र करते हुए कीमत लगभग 27,000 रुपये बताई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)