Oppo Reno 6 Series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में बुधवार 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे लाइव वर्चुअल इवेंट के जरिए रेनो 6 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. लेकिन लॉन्चिंग से पहले ओप्पो रेनो 6 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत व अन्य जानकारी सामने आई है.
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के लिए Flipkart पर एक पेज तैयार किया गया है. जो इस बात का इशारा करता है कि दोनों ही स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सेल किये जाएंगे.
Oppo Reno6 Series की संभावित कीमत
रिपोर्टस के अनुसार Oppo Reno6 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 42,990 के आसपास हो सकती है. इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है. वहीं OPPO Reno 6 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी समाने नहीं आई है.
OPPO Reno 6, OPPO Reno 6 Pro के फीचर्स
ओप्पो रेनो 6 सीरीज के दो मॉडल, OPPO Reno 6, OPPO Reno 6 Pro भारतीय स्मार्टफोन माकेट में उतरने जा रहे है. प्रो वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है. वहीं ओप्पो रेनो 6 में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच AMOLED डिस्प्ले 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है.
प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC पर चलेगा, जिसमें 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज होगी. वहीं इसकी तुलना में ओप्पो रेनो 6 मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 12GB तक रैम और 25GB तक स्टोरेज मिल सकती है.
ओप्पो रेनो 6 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होना चाहिए जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. वहीं ओप्पो रेनो 6 पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.
आगे की तरफ, ओप्पो रेनो 6 प्रो में ओप्पो रेनो 6 की तरह ही 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. वहीं ओप्पो रेनो 6 प्रो बड़ी 4,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता, जबकि ओप्पो रेनो 6 में 4,300mAh की बैटरी मिल सकती. दोनों फोन 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)