PUBG, या PlayerUnknown’s Battleground, एक ऐसा मोबाइल गेम जो इस समय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. 4 सितंबर को सरकार ने 117 चीनी ऐप्स समेत PUBG को भी बैन कर दिया था. बैन के बाद कई PUBG प्रेमियों ने इसे ब्लैक सितंबर कहा, लेकिन अब इसकी फिर से वापसी होने जा रही है.
बॉर्डर पर चीन से टेंशन के दौरान जब सरकार चीनी कंपनियों पर एक्शन ले रही थी, तब लोग उम्मीद कर रहे थे कि शायद ये इस ऐप को बैन न किया जाए, क्योंकि इस कंपनी का ओरिजिन चीन में नहीं, दक्षिण कोरिया में है. लेकिन PUBG मोबाइल में चीनी कंपनी की हिस्सेदारी होने की वजह से सरकार ने इसपर बैन लगाने का फैसला किया. बैन लगने से पहले सिर्फ भारत में 200 मिलियन से अधिक बार PUBG डाउनलोड किया गया था.
आपको बता दें कि PUBG मोबाइल के शेयर में चीनी ऐप Tencent गेम्स की ज्यादा हिस्सेदारी है. साथ ही टेनसेंट गेम्स की विश्वसनीयता से जुड़े मुद्दों और सर्वरों के चीन से बाहर होने के कारण भारत सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया.
वहीं, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने “भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही” माने जाने वाले मोबाइल ऐप्स को बैन किया है.
PUBG की एक नए अवतार में हो सकती है वापसी
इन सबके बीच, अच्छी खबर ये है कि जल्द ही PUBG मोबाइल भारत में वापस आ सकता है और ‘मेड फॉर इंडिया’ अवतार में होगा. भारत में PUBG मोबाइल की वापसी को लेकर कई तरह की अफवाहें, भ्रम और फर्जी खबरें भी सामने आ रही हैं.
भारत में वापसी को लेकर तैयारी भी चल रही है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा रहा है कि पिछले हफ्ते, PUBG की आधिकारिक वेबसाइट पर Google Play Store के लिए एक 'डाउनलोड' विकल्प दिखाई दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये डाउनलोड बटन के साथ एक टेस्ट पेज था.
वहीं, दूसरी तरफ एक अज्ञात सोर्स ने टैपटैप प्लेटफार्म पर प्री-रेजिस्ट्रेशन पेज की शुरुआत की गई थी, जिसके बंद होने से पहले ही करीब ढाई लाख लोग रेजिस्ट्रेशन करा चुके थे. ये कैसे हुआ? किसने किया? किस लिए किया गया? इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है.
PUBG को लेकर जारी अफवाहों के बाजार के बीच, PUBG Corporation का आधिकारिक बयान ही अभी केवल विश्वसनीय सूत्र है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह बहुत जल्द भारत में एक नए अवतार में वापसी करने जा रहे हैं. वैसे कंपनी ने कोई लॉन्च डेट और डाउनलोड करने के लिए अभी कोई लिंक जारी नहीं किया है.
बदला-बदला सा होगा रूप
PUBG मोबाइल की वापसी तो होगी, लेकिन कई बदलाव के साथ. ग्राफिक्स में बदलाव हो सकता है. वहीं सबसे खास बदलाव डेटा के संदर्भ में होने की बात सामने आ रही है. सभी डेटा चीन से भारतीय सर्वर पर ट्रांसफर करना होगा. साथ ही Tencent मोबाइल से मालिकाना हक भी बदला जा सकता है.
इसके लिए, इंडीपेंडेंट गेम डेवलपमेंट टीम KRAFTON के एक समूह ने क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्लेटफॉर्म Microsoft Azure के साथ करार किया है. यह साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि गेम सर्वर का प्रदर्शन बेहतर हो, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों का डेटा भारत में सुरक्षित रहे.
PUBG के नए अवतार में क्या होगा खास ?
PUBG Corporation की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, PUBG मोबाइल में कई तरह के बदलाव होंगे:
- भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए एक खास बदलाव किया गया है. पहले खिलाड़ी अंडरगारमेंट्स पहने कपड़ों की तलाश में नजर आते थे, लेकिन अब खिलाड़ी कपड़े पहने नजर आएंगे.
- गेम को कम हिंसक दिखाने की कोशिश की जाएगी, इसके लिए हिट इफेक्ट को लाल की जगह हरा किया जाएगा, साथ ही इसे बदलने का कोई विकल्प नहीं होगा.
- नया गेमप्ले एक वर्चुअल सिम्युलेशन ट्रेनिंग ग्राउंड में सेट होगा.
- अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण, हेल्दी गेमप्ले की आदतों को बढ़ावा देने के लिए गेम टाइमिंग भी सेट की गई है. खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए. एक निश्चित समय के बाद गेम खुद ही बंद हो जाएगा और खिलाड़ियों को फिर से खेलने से पहले एक ब्रेक लेने को कहेगा. हालांकि, यह सुविधा पहले से ही अंतरराष्ट्रीय वर्जन में मौजूद है, लेकिन भारतीय वर्जन में इसके काफी सख्त होने की उम्मीद है.
Microsoft Azure प्लेटफॉर्म ने डेटा सुरक्षा को लेकर कहा है कि PUBG मोबाइल यूजर्स का डेटा अब सुरक्षित हाथों के साथ ही अब भारत में ही रहेगा. PUBG मोबाइल एंड्रॉयड प्ले स्टोर और ऐपल एप स्टोर पर आने से पहले बस इंतजार है, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से अनुमित लेने की.
फिलहाल, PUBG Corporation ने भारत में PUBG मोबाइल के लिए किसी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन कुछ दिनों पहले दिखे टेस्ट पेज के मुताबिक, यह गेम बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)