ADVERTISEMENTREMOVE AD

Realme ने लॉन्च की स्मार्टवॉच Dizo, बैटरी लाइफ 12 दिन, जानें कीमत व अन्य फीचर्स

Realme's smartwatch Dizo: Realme Dizo में ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Realme's launch first smartwatch Dizo: Realme ने Dizo ब्रांड के तहत अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है. DIZO वॉच की कीमत ₹3,499 है जो कि फ्लिपकार्ट पर स्पेशल डिस्काउंट के तहत 2,999 रुपये की कीमत में 6 अगस्त से खरीदी जा सकेगी, इसके अलाव कुछ रिटेल स्टोर्स पर भी इस कीमत पर उपलब्ध होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Realme Dizo Watch specifications

Realme Dizo वॉच में 320x320 पिक्सेल के रिज़ॉल्यूशन की 1.4-इंच TFT डिस्प्ले है. स्मार्टवॉच 323 पीपीआई पिक्सेल डेन्सिटी प्रदान करती है. Dizo वॉच में लाइव वॉच फेस हैं जो डायनेमिक डायल बैकग्राउंड दिखाता हैं. यह 60 से अधिक वॉच डायल को भी सपोर्ट करता है.

0

एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए Realme Dizo Watch में 90 स्पोर्ट मोड के साथ प्रीलोडेड आती है जिसमें घर के अंदर और बाहर दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, कताई, लंबी पैदल यात्रा, बास्केटबॉल, योग, रोइंग, अण्डाकार, क्रिकेट, कसरत सभी गतिविधियों को रिकार्ड करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घड़ी 315mAh की बैटरी और ब्लूटूथ 5.0 तकनीक के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि डिज़ो वॉच एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों का बैकअप देने की क्षमता रखती है. रियल टाइम में हृदय गति की निगरानी के लिए घड़ी में पीपीजी सेंसर मिलता हैं.

Realme Dizo में ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं. इसके अतिरिक्त, डिज़ो वॉच नींद, कैलोरी, गतिहीन और पानी के सेवन के रिमाइंडर पर नज़र रखने में मदद करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मार्टवॉच को IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है जो इसे 1.5 मीटर की अधिकतम गहराई तक वाटर-रेसिस्टेंट रहने देती है. डिज़ो वॉच एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध Realme Link ऐप के साथ काम करती है. स्मार्टवॉच का माप 257.6x35.7x12.2mm और वजन 38 ग्राम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×