Redmi Note 10T 5G India Launch Today: टेक कंपनी Xiaomi आज 20 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G लॉन्च कर रही है. यह स्मार्टफोन वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा.
Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10 सीरीज पांचवा मॉडल है, इससे पहले कंपनी ने Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10S लॉन्च कर चुकी है. यह स्मार्टफोन Amazon पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा.
Redmi Note 10T 5G India ने लाइवस्ट्रीम डिटेल
Redmi Note 10T 5G India आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग Redmi India के सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर की जाएगी. आप इसे नीचे एम्बेड किए गए वीडियो से लाइव देख सकते हैं.
Redmi Note 10T 5G: भारत में कीमत
Redmi Note 10T 5G भारत में 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 14,999 रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Redmi Note 10T 5G: फीचर्स
Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G में Mediatek डाइमेंशन 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, यह डुअल 5G सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है.
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता, जिसमें 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा शामिल है. अन्य दो लेंस प्रत्येक 2 MP के होने की उम्मीद है. जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस में फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है.
Redmi Note 10T 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W के फास्ट चार्जिंग चार्जर को सपोर्ट करेगी.
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)