ADVERTISEMENTREMOVE AD

Redmi Note 11 Pro+ की कीमतों में गिरावट, 16 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा

शॉपिंग मोड Redmi Note 11 Pro+ तीन वेरिएंट में आता है और इन सभी की कीमत में कमी आई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जियोमी ने इस साल की शुरुआत में अपना शॉपिंग मोड Redmi Note 11 Pro प्लस लॉन्च किया था. कंपनी ने अब अपने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. शॉपिंग मोड Redmi Note 11 Pro+ तीन वेरिएंट में आता है और इन सभी की कीमत में कमी आई है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये कम हुए हैं, जबकि दो 8GB रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है. कंपनी ने नई कीमत वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीमतों में गिरावट के अलावा कंपनी कई ऑकर्षण ऑफर दे रही है. अगर आप HDFC के बैंक कार्ड से यह मोबाइल खरीद रहे हैं. तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस फोन पर 16500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.

Redmi Note 11 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11 Pro+ 5G में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर दी गई है. स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. डुअल सिम स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 108 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा है और 8 MP का अल्ट्रा वाइल्ड एंगल कैमरा है और 2 MP मेक्रो कैमरा. सेल्फी के लिए 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×