Redmi Note 12 Pro and Pro+: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी 5 जनवरी को भारत में दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro and Pro+ लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले इस हैंडसेट के फीचर्स और कीमत लीक हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 12 Pro+ 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की सेल भारत में 11 जनवरी से शुरू होगी. फोन में 200MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
Redmi Note 12 Pro and Pro+: संभावित कीमत
6GB RAM + 128GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है.
8GB RAM + 256GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये हो सकती है.
12GB RAM + 256GB स्टोरेज वालें वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है.
Redmi Note 12 Pro+ 5G: संभावित फीचर
स्मार्टफोन MIUI 13 पर काम करेगा.
फोन में 6.67 इंच की फुल HD (1,080x2,400 pixels) OLED डिस्प्ले रहेगी.
स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी.
हैंडसेट MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर पर काम करेगा.
रेडमी फोन में 200MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा देगा.
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)