ADVERTISEMENTREMOVE AD

Reliance Jio Book: ₹19,500 का जियो लैपटॉप लॉन्च, कब खरीद सकेंगे, जानिए फीचर्स

Jio Laptop: सबसे किफायती लैपटॉप जियो बुक सरकारी वेबसाइट पर लॉन्च किया है, फिलहाल ये आम लोगों की पहुंच में नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने देश में सबसे किफायती लैपटॉप 'जियो बुक' (Jio Book Laptop) को लॉन्च किया है. कंपनी ने फिलहाल इसे गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM- Government E-Marketplace) पर लॉन्च किया है जहां से केवल सरकारी विभाग अपनी जरूरतों के लिए खरीदारी कर सकते हैं. यानी फिलहाल यह आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन महीने में जियो बुक आम लोगों की पहुंच तक आ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GeM पर लॉन्च हुए जियो बुक का प्रोसेसर क्वालकॉम है, यह 11.6 ईंच का है और इसकी कीमत वेबसाइट पर 19,500 की बताई गई है. लेकिन अभी इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है. तीन महीने के अंदर इसे लॉन्च किया जा सकता है या फिर दिवाली पर भी लॉन्च कर सकते हैं. जियो बुक का डिस्प्ले दिल्ली के प्रगति मैदान में चार दिन तक आयोजित किए गए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में किया गया था.

जियो बुक के फीचर्स (Jio Laptop Features)

  • जियो बुक का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है (Qualcomm Snapdragon 665 Octa-core Processor). इसकी शैसि (Chassis) एबीएस प्लास्टिक से बनाई गई है.

  • जियो बुक अपने खुद की कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा यानी जियोओएस (JioOs)

  • जियो बुक में 2GB RAM होगी जो एक्पांडेबल नहीं है यानी इसे बढ़ाकर 4GB नहीं किया जा सकेगा. सीथ ही इसमें 32GB का eMMC स्टोरेज भी दिया गया है.

  • इसका डिस्प्ले 11.6 ईंच का एचडी एलईडी है. यह एंटी ग्लेयर है. इसका रिजॉल्युशन 1366x768 पिक्सल्स है. यह टच-स्क्रीन लैपटॉप नहीं है. इसमें 2.0, 3.0 का USB पोर्ट है और साथ में एचडीएमआई पोर्ट भी दिया गया है और माइक्रोएसडी कार्ड (MicroSD Card) के लिए स्लॉट है. USB टाइप सी पोर्ट नहीं है.

  • इसमें वाई-फाई (Wifi) की सुविधा है जो कि 802.11ac है. 5.2 वर्जन का ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है. यह 4जी मोबाइल ब्रॉडबैंड को भी सपोर्ट करेगा.

  • इसमें डुअल इंटरनल स्पीकर्स लगे हैं. एक स्टैंडर्ड साइज का कीबोर्ड आएगा और टच पैड में मल्टी जेस्चर की सुविधा होगी. हांलाकि यह फिंग प्रिंट लेने में सक्षम नहीं होगा.

  • जियो लैपटॉप की बैटरी क्षमता 55.1-60Ah होगी जिसका बोक 8 घंटे का है. इस वजन 1.2 किलोग्राम है और सालभर की वॉरेंटी दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×