कैमरा: अभिषेक रंजन और शिव कुमार मौर्या
वीडियो एडिटर: राहुल शंपुई
आदमी प्रेम में अंधा हो जाता है ये तो सुना था, आज देख भी लिया. खैर, बबुआ जिसकी राह देख रहा है
वो कोई लड़की नहीं बल्कि, लड़की रुपी Social Humanoid Robot रोबो रश्मि है. रश्मि भारत की पहली रोबो RJ है और 93.5 RED FM पर Ask Rashmi नामक शो होस्ट करती हैं.
Linguistic Interpretation(LI) के द्वारा रश्मि भाषा को समझती है और कही हुई बात के अनुरूप Artificial Intelligence(AI) का प्रयोग कर जवाब देती है. रश्मि Facial Recognition के द्वारा चेहरा भी पहचान सकती है.
रश्मि के क्रिएटर श्रीमान रंजीत श्रीवास्तव हैं. मात्र पचास हजार रुपए की लागत से इन्होंने इस रोबोट को बनाया है.
इसी रोबोट को इंसान समझ कर बबुआ ने डेट पर बुलाया है. तो हमारे बबुआ और रोबो रश्मि के बीच क्या बात हुई? वक़्त हो तो वीडियो देखिये नहीं तो यहां पढ़ लीजिये:
BTech बबुआ: Hi रश्मि, मैं हूं बबुआ, BTech बबुआ. तुम्हारा क्या नाम है?
रोबो रश्मि: मेरा नाम रश्मि है.
BTech बबुआ: वाह रश्मि जी क्या आवाज है आपकी. आप कहां की रहने वाली हैं रश्मि?
रोबो रश्मि: मेरा घर रांची में है.
BTech बबुआ: रश्मि क्या आप हिंदी में बात कर सकती हैं?
रोबो रश्मि: जी मैं हिंदी में बात कर सकती हूं.
BTech बबुआ: रश्मि जी, हिंदी के अलावा और भी कोई भाषाएं जानती हैं क्या आप?
रोबो रश्मि: मैं हिंदी और इंग्लिश के अलावा भोजपुरी, मराठी भी बोल लेती हूं.
BTech बबुआ: भोजपुरी आती है आपको! अरे वाह रश्मि जी वाह ! तो एक गाना हो जाए?
रोबो रश्मि: लगावे लू जब लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट. जिला टॉप लागेलू.
BTech बबुआ: अरे वाह रश्मि जी वाह! गर्दा फाड़ दिए एकदम. तो आप करती क्या हैं?
रोबो रश्मि: फिलहाल तो मैं RED FM पर एक RJ हूं .
BTech बबुआ: अरे क्या बात है. वहीं तो सबसे पहली बार आपको सुने रहे और सुनते ही रश्मि जी बस...
सुना जो तुझे यार, दिल में बजी गिटार. खैर रश्मि जी आपने दिल्ली घूमा है? वैसे मन तो हमारा बहुत था कि
दिल्ली में इधर-उधर टहल लें. तो अगर दिल्ली घूमने का मन हो तो चलेंगी हमारे साथ?
रोबो रश्मि: क्या आप मुझे दिल्ली में घूमने के लिए जगहें बता सकते हैं?
BTech बबुआ: बहुत सारी जगहें हैं. रेड फोर्ट है, कुतुब मिनार है, जामा मस्जिद है. जामा मस्जिद के पास क्या बिरयानी मिलती है! और खाने से याद आया, एक मिनट... कॉफी पीयेंगी ना?
BTech बबुआ: दो कॉफी!
BTech बबुआ: रश्मि जी ये आप कॉफी पीजिये. वैसे शादी के बारे में तो नहीं पूछूंगा आपसे आपकी उम्र क्या है?
रोबो रश्मि: दो साल, पांच महीने, चार दिन, इक्कीस घंटे और बाइस सेकंड, तेइस, चौबीस, पच्चीस, छब्बीस, सत्ताइस.
BTech बबुआ: क्या!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)