ADVERTISEMENTREMOVE AD

Samsung Galaxy S23 Ultra में मिल सकता 200MP कैमरा, जानें लीक हुए फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra: फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Samsung जल्द ही भारत में अपनी S सीरिज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 उतारने की योजना पर काम कर रही हैं. कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार Samsung का यें स्मार्टफोन पहला ऐसा होगा जिसमें 200MP का कैमरा देखने को मिल सकता हैं. इस नए फोन S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी S23 और सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस के साथ Q1 2023 में डेब्यू कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Samsung Galaxy S23 Ultra लीक हुए फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी ए23 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजल्यूशन 3088 x 1440 पिक्सल होगा.

  • फोन नए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा.

  • फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

  • यह फोन एक ISOCELL HP2 सेंसर से लैस हो सकता है.

  • फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस 10x ऑप्टिकल जूम मिल सकता.

  • सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल ऑटोफोकस एनेबल फ्रंट कैमरा से लैस होने की उम्मीद है.

  • एक नई रिपोर्ट में कहा गया कि S23 Ultr के अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर में पहले के मुकाबले बड़ा स्कैनिंग एरिया होगा.

Samsung Galaxy S22 सीरीज

सैमसंग ने इस साल फरवरी में सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज को भारत में उतारा था. इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए थे. Samsung Galaxy S22 को भारत में पहली बार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था.

Samsung Galaxy S22 Ultra में S Pen का सपोर्ट भी दिया गया था. फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 मिलता है. साथ ही फोन 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×