यह एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगा. Amazon ने इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. जहां Samsung Galaxy M21 2021 Edition की लॉन्च डेट के साथ ही इसके कई खास फीचर्स की भी जानकारी शेयर की गई है.
Samsung Galaxy M21 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M21 के 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,499 रुपये की कीमत के साथ भारत में उतारा जा सकता है. वहीं इसमें 6GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 15,499 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है. ग्राहकों को HDFC बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है.
Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन में 6.4-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्पले मिलेगी.
गैलेक्सी M21 2021 एडिशन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता.
सैमसंग इसे अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो/डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ सकती है.
वहीं सेल्फी कैमरे की बात है, तो इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
इस फोन को Exynos 9611 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर वेरिएंट में आ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)