ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग Neon: इंसानी जज्बातों का डिजिटल अवतार

Samsun Neon को प्रणव मिस्त्री ने बनाया है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोचिए अगर Siri या Alexa का कोई वर्चुअल चेहरा होता तो वो कैसे दिखते? या एक ऐसा वीडियो वर्चुअल असिस्टेंट, जिससे हम बात कर सकते हों या जिसमें कुछ जज्बात हों? कुछ वैसा ही, जैसा हमने हॉलीवुड फिल्मों में देखा है. जैसे टॉम क्रूज की 'Minority Report' या नेटफ्लिक्स की सीरीज 'Black Mirror' में दिखाया गया है.

कुछ ऐसा ही Neon. सैमसंग स्टार लैब ने CES 2020 में Neon को दुनिया के सामने पेश किया है. Neon एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एक वीडियो बॉट या कहें वर्चुअल इंसान है, जिससे हम बात कर सकते हैं.

सैमसंग स्टार लैब के सीईओ प्रणव मिस्त्री ने Neon को बनाया है. Neon एक AI डिजिटल अवतार है जो इंसानों की भावनाओं की नकल करता है. इसका अपना एक व्यक्तित्व है और इंसानों की तरह विश्वास और व्यवहार कर सकता है. आप इसकी भावनाओं को आहत कर सकते हैं. इसे गुस्सा दिला सकते हैं

Neon का कई तरह से इस्तेमाल हो सकता है. ये एक लैंग्वेज ट्यूटर, रिसेप्शनिस्ट, हेल्थकेयर सुविधाएं के तौर पर इस्तेमाल हो सकता है. ये एक्टर, टीवी एंकर और भी बहुत कुछ हो सकता है. Neon अनुभवों को साझा करने, स्किल सीखने और धीरे-धीरे यादों को बनाने के बारे में है.

खास बात ये है कि Neon क्लाउड सर्विस से जुड़ा हुआ नहीं है और इससे आपकी बातचीत और डेटा ज्यादा सुरक्षित रहता है.

Neon के बारे में बताते हुए मिस्त्री ने कहा, “Neons एंड्रॉइड, सरोगेट्स या असली इंसानों की कॉपी नहीं हैं." उन्होंने कहा कि Neon मौजूदा वॉयस असिस्टेंट की जगह नहीं लेगा. Neon होलोग्राम की तरह मौजूद हो सकते हैं, लेकिन उसका भौतिक रूप 25-30 सालों में संभव हो पाएगा.

Neon को केवल सब्सक्राइब किया जा सकता है, उसे बेचा नहीं जाएगा. ये कस्टमाइजेबल नहीं होंगे और पूरी तरह से विकसित होकर ही आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×