चार आम लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने वाला SpaceX का कैप्सूल शनिवार को फ्लोरिडा तट से दूर सुरक्षित एटलांटिक में उतरा. इंस्पिरेशन 4 मिशन को दुनिया के पहले ऑल-सिविलियन क्रू के साथ अंतरिक्ष में तीन दिन पहले लॉन्च किया था. जो अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था.
अंतरिक्ष में जाने वाले चारों आम नागरीक थे, यानी इन्हें स्पेस को लेकर कोई अनुभव नहीं था.
SpaceX का यह कैप्सूल, जिसे रेजिलिएंस भी कहा जाता है, शाम 7 बजे के आसपास समुद्र में पैराशूट द्वारा उतारा गया. इसे SpaceX ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी दिखाया गया.
SpaceX जो इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर कंपनी टेस्ला की ही एक प्राइवेट कंपनी है. इसके सीईओ एलन मस्क ने बताया कि कैप्सूल में बैठे लोगों को बाहर निकालने में लगभग एक घंटे का समय लगना चाहिए.
कैप्सूल में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाओं ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 100 मील की ऊंचाई पर तीन दिन तक दुनिया के चक्कर काटे. उड़ान को 38 साल के जारेड इसाकमैन ने लीड कर रहे थे. उनके अलावा कैंसर से उबरी हेले आर्सीनॉक्स, स्वीपस्टेक विजेता क्रिस सेम्ब्रोस्की और एरिजोना में एक सामुदायिक कॉलेज के शिक्षक सियान प्रॉक्टर इसमें शामिल थे.
तीन दिन पहले SpaceX की कैप्सूल ने भरी थी उड़ान
SpaceX ने तीन दिन पहले ही अमेरिका के चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रचा था. इन्हें ड्रैगन कैप्सूल फैल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया था.
SpaceX की यह उड़ान फैल्कन 9 रॉकेट द्वारा संचालित है. यह लॉन्च अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ, जहां अपोलो 11 मिशन ने एक बार चंद्रमा के लिए भी उड़ान भरी थी.
आम लोगों को अंतरिक्ष मिशन पर भेजने के पीछे दरअसल ये उद्देश्य था कि दुनिया को बताया जाए कि अब अंतरिक्ष सबके लिए खुल रहा है, इसे एक तरह टूरिजम की शक्ल दी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)