ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार! क्या है उनका मिशन?

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स रिकॉर्ड तीसरी बार अंतरिक्ष में जा रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स रिकॉर्ड तीसरी बार अंतरिक्ष में जा रही हैं. सुनीता, कल्पना चावला के बाद नासा के अंतरिक्ष मिशन में दूसरी भारतीय मूल की महिला हैं.

सुनीता विलियम्स साल 2006 में 41 साल की उम्र में पहली बार स्पेस में गई थी. वहां उन्होंने 4 बार स्पेस वॉक किया. इसके बाद वो 2012 में भी अंतरिक्ष गईं. सुनीता एक बार फिर बोइंग स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट के साथ अंतरिक्ष जा रही हैं. 7 मई को वह अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मिशन ?

सुनीता इस बार स्पेस एक नये स्पेसक्राफ्ट बोइंग स्टारलाइनर से जाने वाली हैं. सुनीता अंतरिक्ष में कुल 322 दिन गुजार चुकी हैं. वह 52 साल की हैं और उनके साथी यात्री बैरी "बुच" विल्मोर 61 साल के हैं.

भविष्य के कॉमर्शियल यात्राओं के लिए ये स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष का रास्ता खोलेगा. बोइंग द्वारा साल 2019 में स्टारलाइनर को बिना क्रू के भेजा गया और मिशन असफल रहा. साल 2022 में हुए दूसरे प्रयास में जो सफलता मिली उसी ने इस टेस्ट ड्राइव का रास्ता खोल दिया है. इस स्पेसक्राफ्ट के द्वारा 7 क्रू मेम्बर यात्रा कर सकते हैं.

अंतरिक्ष के लिए सुनीता इसी स्पेसक्राफ्ट से सात मई की सुबह अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेंगी. यह उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह 8.04 AM के करीब होगी.

इस मिशन के बारे में नासा के डायरेक्टर बिल नील्सन ने कहा है कि, ''यह एक टेस्ट फ्लाइट है और हम विशेष ध्यान दे रहे हैं, इसीलिए हमने 2 टेस्ट पायलट को रखा है "

अगर ये उड़ान सफल रहती है तो स्पेस- X के बाद ये पहली बार होगा जब नासा धरती की लो ऑर्बिट तक यात्री भेजेगा. अगर ये सफल होता है तो स्टारलाइनर को नियमित उड़ान भरने का फाइनल अप्रूवल मिल जाएगा.

सुनीता विलियम्स ने बनाया था रिकॉर्ड

सुनीता अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला थीं. अब इस रिकॉर्ड को पेगी व्हिटसन ने तोड़ दिया है.

सुनीता अब तक अंतरिक्ष में 322 दिन रहने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं. सबसे पहले साल 2006 में सुनीता को नासा ने एक्सपेडिशन-14 के स्पेस दल में शामिल किया.

इसके बाद साल 2012 में भी सुनीता नासा के स्पेस मिशन एक्सपेडिशन-33 की कमांडर बन कर अपने दो साथियों के साथ 15 जुलाई को अंतरिक्ष में गई थीं. तब वो 46 साल की थीं और उनकी टीम ने वहां 127 दिन बिताए.

सुनीता ने 1995 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर डिग्री हासिल की है. 1998 में नासा के साथ जुड़ीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×