देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है. फ्लिपकार्ट ने अपना खुद का स्मार्टफोन 'बिलियन कैप्चर प्लस' लांच किया है जो घरेलू IOT ब्रांड स्माट्रॉन की मदद से आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से भी लैस है.
क्या है स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन का आकार 5.5 इंच है और ये दो वेरिएंट में मौजूद है. पहला मॉडल 10,999 रुपये का है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. वहीं, दूसरा मॉडल 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.
यहां है फोन के 4GB मॉडल का रिव्यू
बिल्ड क्वालिटी:
स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी काफी इफेक्टिव है. इसका 5.5 इंच का स्क्रीन फुल एचडी (1080*1980) रेजोल्यूशन का है और उसके ऊपर मजबूती के लिए 2.5 ड्रैगनटेल ग्लास लगा है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे लगाया गया है. इसकी बॉडी मेटल की है, जो मजबूत है और पकड़ने में आसान है.
ऑपरेटिंग सिस्टम:
इसमें एंड्रॉएड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टॉक वर्जन दिया गया है और कंपनी ने इसके साथ जबरदस्ती ढेर सारे एप डालकर नहीं देने का वादा किया है. ये एंड्रॉएड ओरियो पर भी अपडेट होगा, जो एंड्रॉएड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का 8वां सबसे बड़ा अपडेट हैं, जो अधिक तेज और ज्यादा शक्तिशाली है.
क्विकचार्ज टेक्नॉलजी:
इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ 'क्विकचार्ज' टेक्नॉलजी से लैस यूएसबी टाइप-सी चार्जर दिया गया है, जो 15 मिनट के चार्ज में ही 6 घंटों की बैटरी लाइफ देती है.
क्लाउड स्टोरेज:
इसके साथ असीमित क्लाउड स्टोरेज दिया गया है, तो आप जितनी चाहे तस्वीरें और वीडियो इसमें रख सकते हैं.
आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस:
इसमें देश के पहले आर्टिफिशिएल आईओटी प्लेटफार्म 'ट्रॉन एक्स' है, जो बिलियन कैप्चर प्लस को ऑपरेट करता है.
कैमरा:
इसमें ड्यूअल फ्लैश के साथ 13-13 मेगापिक्सल के दो कैमरे पीछे की तरफ दिए गए हैं, जो 'डेप्थ ऑफ फील्ड' इफेक्ट के साथ 'बूका' के साथ बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है. वही, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
इसके मेन कैमरे से ली गई तस्वीरें थोड़ी ओवर एक्सपोज दिखाई दी. वहीं, 'पोट्रेट' मोड में खींचने पर फोकस करने में थोड़ा समय लगता है. लेकिन इस कीमत पर बिलियन कैप्चर प्लस आपको निराश नहीं करेगी.
आखिर फ्लिपकार्ट का प्लान क्या है?
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी साल 2014 में स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अमेजन की ये योजना बुरी तरह फ्लॉप रही और उसे भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा. ऐसा नहीं है कि ये केस स्टडी फ्लिपकार्ट ने नहीं की होगी. फ्लिपकार्ट के प्लान में अलग ये है कि वो देश के मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट को टारगेट कर रहा है. वहीं अमेजन का कंपीटिशन iPhone से था.
ई-कॉम वेबसाइट को कैसे होगा फायदा?
ऐसा माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट के यूजर जिस ट्रेंड में इस प्लेटफॉर्म पर मोबाइल सर्च करते हैं, उसी का ध्यान रखते हुए कंपनी वैसे ही स्पेसिफिकेशन और प्राइस रेंज के साथ स्मार्टफोन लेकर आ रही है.
मतलब ये है कि जब आप कोई स्मार्टफोन, ई-कॉम प्लेटफॉर्म पर सर्च करते हैं, तो आप अपने मुताबिक, स्पेसिफिकेशन, प्राइस और कलर बतौर फिल्टर डालते हैं. इन पैरामिटर्स का ध्यान रखकर ही फ्लिपकार्ट ने अपने स्मार्टफोन और उसकी बिक्री की तैयारी की है.
एक अनुमान के मुताबिक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर करीब 50% तक स्मार्टफोन की बिक्री होती है. ऐसे में फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी के पास अपने प्लेटफॉर्म को अपनी ही डिवाइस बेचने के लिए भुनाने का मौका है. क्योंकि हैंडसेट मार्केट में बढ़ते कंपीटिशन के कारण स्मार्टफोन की बिक्री में मार्जिन कम होता जा रहा है. ऊपर से डिस्काउंट और ऑफर्स ने ई-कॉम कंपनियों पर बोझ और बढ़ा दिया है.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)