देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल, माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर एक साल के लिए मुफ्त अनलिमिटेड 4G डेटा देगी. ये ऑफर माइक्रोमैक्स के गुरुवार को लॉन्च हुए स्मार्टफोन कैनवास 2 पर दिया जा रहा है.
कैनवास 2 खरीदने वाले कस्टमर्स को एयरटेल एक साल के अनलिमिटेड 4G डेटा के साथ दूसरे ऑफर भी देगी.
माइक्रोमैक्स कैनवास 2 पर एक साल की अनलिमिटेड एयरटेल से एयरटेल पर कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी. ये एयरटेल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिलेगी.सुभाजीत सेन, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, माइक्रोमैक्स
फ्री 400 मिनट हर दिन का ऑफर
बता दें कि माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को कैनवास 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत है 11,999 रुपये है. यूजर्स को इस फोन के साथ हर दिन 1GB का डेटा मिलेगा. लिमिट के बाद भी डेटा मिलता रहेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी.
साथ ही किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए 400 मिनट हर रोज फ्री दिए जाएंगे. हालांकि, कस्टमर एक हफ्ते में 1500 मिनट का ही इस्तेमाल कर सकेंगे.
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा, ''रिलायंस जियो ने जब 3 महीने का फ्री ऑफर दिया था तब उनके स्टोर्स के बाहर लगी भीड़ हम लोगों ने देखी थी. अब ऑफर एक साल के लिए है, हमें नहीं पता कि अब कैसा रिस्पॉन्स आएगा''.
रिलायंस जियो के फ्री ऑफर्स के बाद कई कंपनियां टैरिफ और ऑफर की रेस में दौड़ रही हैं.
(इनपुट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)