रिलायंस जियो के फैन केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैल चुके हैं. और विदेशों में भी कोई ऐसे-वैसे फैन नहीं बाकायदा हाई प्रोफाइल लोग.
मशहूर कंपनी ऐप्पल के सीईओ टिम कुक, जियो को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने जियो को भारत में इंटरनेट प्रसार के लिए एक बड़ा कदम बताया है.
ऐप्पल की ग्रोथ को बढ़ाएगा JIO का आईपी बेस्ड नेटवर्क
जियो अपना खुद का आईपी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है. इसके तहत 18 हजार से ज्यादा शहरों और दो लाख गांवो में 4जी नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा.
टिम कुक ने भारत में ऐप्पल के प्रदर्शन को कुछ खास नहीं बताया. हालांकि ऐप्पल ने इस साल 50% की ग्रोथ की है. बतौर, कुक इसकी वजह देश में अच्छा आईपी नेटवर्क नही होना है. लेकिन जियो के आईपी बेस्ड नेटवर्क आने से ये स्थिति काफी हद तक ठीक हो सकती है.
कुक ने ये भी बताया कि ऐप्पल आईफोन के लिए जियो के साथ गठजोड़ भी कर रही है.
एप्पल, रिलायंस से टाईअप करेगा, जिसमें ग्राहकों को आईफोन लेने पर एक साल तक जियो की तरफ से मुफ्त सेवा मिलेगी.
टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार पैदा करने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा के प्रयासों की भी सराहना की.
कुक, ऐप्पल की चौथी तिमाही के आंकड़ों को सार्वजनिक किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, tech-and-auto और tech-talk के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: एप्पल सीईओ टिम कुक जियो
Published: