ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजाज ने लॉन्च की स्पोर्ट्‍स बाइक डोमिनर 400, हैरान कर देंगे फीचर्स

जानिए- क्या है बजाज की नई लॉन्च बाइक डोमिनर 400 की कीमत और क्या है इसकी खासियत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बजाज ऑटो ने गुरुवार को अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 'बजाज डोमिनर 400' बाजार में उतारी है. कंपनी ने इसे बजाज की अब तक की सबसे बड़ी और शक्तिशाली बाइक कहा है.

डोमिनर 400 में 373 सीसी इंजन है. दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख और 1.50 लाख रुपये है. इस बाइक को मात्र 9,000 रुपये के भुगतान से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.

डोमिनर 400 में फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूलिंग युक्त 373.2 सीसी ट्रिपल स्पार्क चार वॉल्व वाला डीटीएस-आई इंजन है. यह तेजी से बढ़ते प्रीमियम बाइकिंग वर्ग के लिए अपनी तरह की पहली बाइक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानिए- क्या है बजाज की नई लॉन्च बाइक डोमिनर 400 की कीमत और क्या है इसकी खासियत
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेस है बजाज डोमिनर 400 (फोटो: बाइक देखो)
कंपनी की ओर से यह सबसे बड़ा और खास प्रोडक्ट है. इस बाइक को लाने के बाद कंपनी दो लाख रुपये तक की बाइकों की श्रेणी में उतर गई है.
राजीव बजाज, प्रबंध निदेशक, बजाज ऑटो लिमिटेड
डोमिनार 400 अपने वर्ग की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल है. यह बड़ी होते हुए भी आरामदायक, तेज होते हुए भी मजबूत, शक्तिशाली होते हुए भी आसानी से संभाली जानेवाली और प्रीमियम होते हुए भी ग्राहकों की पहुंच के अंदर है.
एरिक वास, मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष, बजाज ऑटो लिमिटेड

कंपनी का दावा है कि डोमिनार 400 के साथ बाइकर्स शहरों, हाइवेज या पहाड़ों पर कहीं भी किसी भी परिस्थिति में चुनौती का सामना कर सकते हैं.

0

तीन रंगों में उपलब्ध है डोमिनर

डोमिनर 400 तीन रंगों में उपलब्ध है- मिडनाट ब्लू, ट्वाईलाइट प्लम और मून व्हाइट. शुरुआत में देश के 22 शहरों के 80 शोरूम में ग्राहकों को बेची जाएगी.

डोमिनार 400 को ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए 9000 रूपये में रिजर्व करा जा सकते है और ग्राहक अपनी इच्छा के अनुसार नजदीकी किसा भी डीलर को चुन सकते हैं. बाइक डिलिवरी जनवरी 2017 से शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×