ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने भारत में शुरू की ‘एक्सप्रेस Wi-Fi’ सर्विस

फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय में शुरू हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी फेसबुक ने अपनी ‘एक्सप्रेस वाईफाई' सेवा गुरुवार को भारत में शुरु की है. इसके तहत कंपनी देश के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं के सार्वजनिक हॉटस्पाट के जरिए इंटरनेट सुविधा देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक को बंद करनी पड़ी थी फ्री बेसिक सर्विस

कंपनी ने यह पहल अपने विवादित ‘फ्री बेसिक्स' कार्यक्रम के लगभग एक साल बाद की है जिसे उसे वापस लेना पड़ा था. फ्री बेसिक्स में चुनिंदा वेबसाइटों तक फ्री पहुंच दी जाती थी लेकिन एक्सप्रेस वाईफाई ‘पेड' मॉडल पर काम करेगा और इसमें इंटरनेट पहुंच किसी वेबसाइट विशेष तक सीमित नहीं है.

लोगों को सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पाट की सेवा लेने के लिए दैनिक, साप्ताहिक या मासिक डेटा पैक खरीदने होंगे.

फेसबुक ने अपनी इस पहल के तहत दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को भागीदार बनाया है. कंपनी अगले कुछ महीने में 20,000 से अधिक वाईफाई हॉटस्पाट लगाएगी.

फेसबुक के प्रमुख (एशिया प्रशांत) कनेक्टिविटी सोल्यूशंस मुनीष सेठ ने कहा,

भारत में लगभग 1.3 अरब की जनसंख्या है लेकिन केवल 39 करोड़ ही इंटरनेट से जुड़े हैं. एक्सप्रेस वाईफाई के जरिए फेसबुक समाज के उन लोगों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करना चाहती है जो कि अब तक इससे वंचित हैं.

उन्होंने कहा कि फेसबुक इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और 500 से अधिक उद्यमी रिटेलरों के साथ काम कर रही है. फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय में लगभग 700 हॉटस्पाट के जरिए उपलब्ध है.

यह भी देखें: मार्क जकरबर्ग के इस सरप्राइज से दंग रह गई मूर फैमिली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×