ADVERTISEMENTREMOVE AD

Facebook पर क्या आपने नोटिस किया ये नया फीचर?

इस फीचर में फोटो और वीडियो में कई सारे इफेक्ट्स हैं जिसे आप ऐड कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, नाम है ‘स्टोरीज’. इस फीचर की खास बात ये है कि आप इसकी मदद से फोटो, वीडियो और जिफ इमेज को एक स्टोरी के रूप में अपने दोस्तों से शेयर कर सकेंगे.

हालांकि ये फीचर इससे पहले कई सोशल साइट्स और एेप ला चुके हैं. सबसे पहले फोटो शेयरिंग एेप्लीकेशन स्नैपचैट पर आया था. लोगों के बीच स्नैपचैट स्टोरीज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ने भी इस फीचर को अपने एप्लीकेशन में जोड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है फेसबुक स्टोरीज?

जब आप अपने मोबाइल में फेसबुक एेप खोलेंगे तब आपको सबसे ऊपर एक कैमरे का ऑप्शन दिखेगा. जिसपर क्लिक करते ही आपका कैमरा ऑन हो जायेगा. इस फीचर में फोटो और वीडियो में कई सारे इफेक्ट्स हैं जिसे आप ऐड कर सकते हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या चाहें तो नॉर्मल स्टेटस की तरह भी पोस्ट कर सकते हैं.

और तो और आप इस स्टोरीज को 'फेसबुक डायरेक्ट' ऑप्शन के जरिए, किसी फेसबुक फ्रेंड के न्यूज फीड में भी शेयर कर सकते हैं. फेसबुक स्टोरीज भी इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर की तरह ही 24 घंटे बाद गायब हो जायेगा.

  • 01/02
    एसे कई सारे इफेक्ट्स हैं फेसबुक के नए फीचर में (फोटो: शादाब/द क्विंट)
  • 02/02
    एसे कई सारे इफेक्ट्स हैं फेसबुक के नए फीचर में (फोटो: शादाब/द क्विंट)

वॉट्सऐप स्टोरीज नहीं आया था यूजर्स को पसंद

हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने पुराने स्टेटस ऑप्शन को हटा कर स्नैपचैट स्टोरीज की तरह नया स्टेटस फीचर लेकर आया था. इस फीचर में यूजर्स टेक्स्ट स्टेटस की जगह सिर्फ फोटो, छोटी वीडियो या जिफ इमेज डाल सकते हैं. लेकिन ये नया स्टेटस फीचर यूजर्स को पसंद नहीं आया जिसके बाद वॉट्सऐप अपना पुराना स्टेटस फीचर वापस ले आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×