ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल के बाद अब डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी हो सकेगा फेसबुक लाइव

डेस्कटॉप और लैपटॉप यूजर्स के लिए भी आया फेसबुक लाइव फीचर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोबाइल फोन के बाद अब डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी फेसबुक लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा. फेसबुक मोबाइल के बाद अब डेस्कटॉप और लैपटॉप यूजर्स के लिए भी लाइव वीडियो फीचर लाया है.

फेसबुक ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अब डेस्कटॉप और लैपटॉप के जरिये भी यूजर्स फेसबुक लाइव कर सकेंगे. फेसबुक लाइव के लिए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. बस वेब ब्राउजर की मदद से फेसबुक लॉगिन करना होगा. फेसबुक लाइव के लिए डेस्कटॉप या लैपटॉप के कैमरे को इस्तेमाल करते हुए ब्रॉडकास्टिंग किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे करेंगे डेस्कटॉप से फेसबुक लाइव?

डेस्कटॉप पर फेसबुक लाइव विडियो ब्रॉडकास्ट करने के लिए आप को पोस्ट लिखने वाले ऑप्शन पर जाना होगा. जहां पर आप अपने मन की बात फेसबुक पर लिखते हैं.

आपको फोटो/वीडियो, चेक इन, फीलिंग/एक्टिविटी ऑप्शन के साथ साथ लाइव वीडियो का ऑप्शन भी दिखेगा.

उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप से वीडियो का हैडलाइन पूछा जायेगा या यूं कहे यह लाइव वीडियो किस बारे में है, यह पूछा जायेगा. इन सब बातों को फॉलो करने के बाद अब आप लाइव होंगे.

फेसबुक ने पत्रकारों और वीडियो ब्लॉगर्स की तरफ से डेस्कटॉप और लैपटॉप पर लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट फीचर की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है. अभी तक फेसबुक लाइव फीचर सिर्फ मोबाइल फोन और टैब पर ही मौजूद था.

लाइव कंट्रीब्यूटर ऑप्शन भी होगा शुरू

पहले सिर्फ पेज एडमिन ही फेसबुक लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकता था. जिस कारण अलग अलग यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्ट से नहीं जुड़ सकते थे. लेकिन अब नए फीचर के आने के बाद एडमिन के साथ साथ दूसरे यूजर भी लाइव विडियो से जुड़ सकेंगे. एडमिन के पास यह अधिकार होगा कि वह किसी भी यूजर को पेज की ओर से लाइव ब्रॉडकास्ट करने दे. इस फीचर के आने के बाद कंट्रीब्यूटर का काम आसान हो जायेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×