फेसबुक पर आत्महत्या, हत्या और दूसरी ऐसी घटनाओं के वीडियो या लाइव की खबरों से फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग परेशान हैं. जकरबर्ग ने अपने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. जकरबर्ग ने पोस्ट में कहा
अगर हम एक सुरक्षित समाज बनाना चाहते हैं तो ऐसी घटनाओं पर हमें जल्द ही जवाब देने की जरूरत है. अगर किसी को हमारी जरूरत है तो हम जल्दी से जल्दी उसकी मदद कर सकते हैं. हमें इस पर काम करना होगा.
3 हजार जॉब देगा फेसबुक
जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक अपने कंटेट को मॉनिटर करने के लिए आने वाले दिनों में 3 हजार लोगों को कंटेट मॉनिटरिंग टीम में जॉब देने वाला है. इस टीम में पहले सी ही 4,500 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में हम अपने कम्युनिटी ऑपरेशन टीम में 3 हजार लोगों को जोड़ने वाले हैं, जो हर हफ्ते आने वाली लाखों रिपोर्ट्स की समीक्षा करेंगे. साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे.
बता दें कि पिछले कुछ सालों में फेसबुक पर कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोगों ने फेसबुक लाइव पर खुदकुशी कर लिया तो कुछ लोगों ने रेप का लाइव वीडियो शेयर किया. ऐसे में कहा जा सकता है कि फेसबुक के कंटेंट को बारीकी से निगरानी की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)