ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो एक्सपो का पहला दिन : ये कारें रहीं सबसे खास

ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑटो एक्सपो का पहला दिन. और दिन की शुरुआत हुई एक कॉम्पेक्ट एसयूवी के लॉन्च के साथ. मारुति सुजुकी लेकर उतरा था ‘विटारा ब्रीज़ा’. तो किसी ऑटोमेकर को ब्रीज़ा का जवाब भी देना ही था. और जवाब के तौर पर होंडा लेकर आया ‘बी-आरवी’, जोकि एक क्रॉस यूटिलिटी व्हीकल है और कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

7 सीटर इस गाड़ी के फीचर बेहद बोल्ड हैं. कंपनी की मानें, तो इस कार को एशियन मार्केट को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

कंपनी ने बी-आरवी से साथ-साथ 9वीं जेनेरेशन की एकॉर्ड को भी पेश किया.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

कंपनी के अनुसार इन दोनों कारों को साल 2016 के मिड में लॉन्च किया जाएगा.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

बड़ा धमाका ‘जीप’ ने किया

दिन का दूसरा बड़ा धमाका किया ‘जीप’ ने. भारतीय देहात में 90 के दशक में फेमस रही ‘महिंद्रा जीप’ से इसे कन्फ्यूज मत करिएगा. यह जीप, दुनिया की नामी एसयूवी मेकर कंपनियों में से एक है. भारत में जीप ने ऑटो एक्सपो के जरिए अपना डेब्यू किया है.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

कंपनी ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपने 3 मॉडल लॉन्च किए. एक रेंगलर अनलिमिटेड, दूसरा ग्रैंड कैरोके और तीसरा ग्रैंड एसआरटी.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

कंपनी की मानें, तो मिड 2016 से ये गाड़ियां इंडियन मार्केट में उपलब्ध होंगी. जीप कंपनी इंडिया में अपना प्लांट भी लगाने वाली है, जिसके बाद इस कार की कीमत में कमी हो पाएगी.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

ह्युंडई की एक और एसयूवी

पिछली बार ऑटो एक्सपो में ह्युंडई ने अपनी महंगी एसयूवी ‘सेंटाफे’ के साथ एंट्री मारी थी, जिसे कंपनी ने एक नए अवतार में उतारा था. इस बार भी कंपनी अपनी पुरानी कार ट्यूसॉन को नए अवतार में लेकर आई है. कंपनी का दावा है कि यह इस कार का थर्ड जेनेरेशन मॉडल है.

कंपनी ने कहा है कि वह साल के अंत तक अपने इस मॉडल को लॉन्च करेगी. कीमत के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि नई ट्यूसॉन की कीमत 18 से 23 लाख के बीच रखी जाएगी.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

मर्सडीज का रिपीट टेलिकास्ट

जर्मन कंपनी मर्सडीज ने बुधवार को दो कारें पेश कीं. एक थी एसयूवी जीएलसी और दूसरी थी लग्जरी सेडान एस-क्लास. दोनों ही कारें पहले से मार्केट में हैं और कंपनी अब इनके अपडेटिड मॉडल लाई है.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

जगुआर का नया शेर

टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर-लैंड रोवर ने लॉन्च की है जगुआर एक्सई. कीमत होगी 40 से 46 लाख के बीच और इस कार का सैलून वर्जन भी भारत में मौजूद होगा.

बहर जैगुआर के इस खास मॉडल ने बुधवार को जितनी सुर्खियां बटोरीं, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कैटरीनी कैफ की एंट्री ने, जो इस कार के लॉन्च पर पहुंची थीं.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

पहली सबसे स्पेशल बाइक ये रही

समां कारों के लॉन्च ने ही नहीं, बाइक्स के लॉन्च ने भी बांधा. ऐसे में जब 2016 के ऑटो एक्सपो को कारों के शौकीनों से ज्यादा, बाइकर्स के शौकीनों के लिए खास बताया जा रहा था, तो कुछ स्पेशल बाइकों का मार्केट में आना अपेक्षित था ही. बुधवार को ऐसी ही स्पेशल बाइक लेकर आया ‘यूएम’. इस अमेरिकन कंपनी ने अपनी बाइक्स की पूरी रेनगेड सीरीज यहां लॉन्च की.



ऑटो एक्सपो का पहला दिन रहा एसयूवी स्पेशल, विटारा ब्रीज़ा की रही हर जगह चर्चा 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×