इसमें कोई शक नहीं है कि इंस्टेंट मैसेजिंग एेप वॉट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. लेकिन हाल ही में वॉट्सएप के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक ने वॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी पर उठ रहे सवाल पर कहा है कि जिन यूजर्स को वॉट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी से कोई भी दिक्कत है वो अपना वॉट्सएप डी-एक्टिवेट कर सकते हैं.
बता दें कि वॉट्सएप को फेसबुक ने साल 2014 में खरीद लिया था. उसके बाद साल 2016 में वॉट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया, जिसके मुताबिक वॉट्सएप अपने यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन फेसबुक के साथ शेयर कर सकता है. इसमें यूजर्स का फोन नंबर, कॉन्टेक्ट और डेटा भी शामिल है.
तो अब ऐसे में अगर आप भी वॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी या फेसबुक के बयान से खुश नहीं हैं तो आप को बता दें कि हमारे पास आप के लिए वॉट्सएप का विकल्प भी है. आइये बताते हैं आप को पांच ऐसे मैसेजिंग एेप जो दे सकते हैं वॉट्सएप को टक्कर.
1. टेलीग्राम
ये पुराने जमाने वाला टेलीग्राम नहीं है. हम बात कर रहे है टेलीग्राम मैसेजिंग एेप की.
वॉट्सएप पर सिर्फ 256 लोगों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है वहीं टेलीग्राम में 5000 लोग एक ग्रुप से जुड़ सकते हैं. साथ ही एक बार में 1.5 GB तक डेटा भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
पासकोड और मैसेज एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाओं के मामले में भी यह वॉट्सएप को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसमें सीक्रेट चैट और अपने मैसेज को एक तय समय सीमा में खत्म करने का भी फीचर है, जो की वॉट्सएप में नहीं मौजूद है.
2. सिगनल प्राइवेट मैसेंजर
ये एक फ्री इंस्टेंट मेसेजिंग एेप है, सभी मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के फीचर के साथ. इसमें चैट ग्रुप भी बनाया जा सकता है, जहां पूरे ग्रुप के लिए एन्क्रिप्शन की सुविधा उपलब्ध होती है. साथ ही एक निश्चित समय के बाद मैसेज को खुद ही डिलीट हो जाने का ऑप्शन भी है.
लेकिन इसमें एक कमी भी है कि इसके जरिए वीडियो कॉल नहीं किया जा सकता है.
3. साइलेंट फोन
वॉट्सएप की तरह इसमें भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर मौजूद है. इसमें भी वीडियो, टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज के साथ साथ वीडियो और वॉइस कॉल बिना किसी डर के किया जा सकता है. एक और चीज इसे खास बनाती है वह है इसका कॉलिंग फीचर. इससे दुनिया में कहीं भी किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर नॉर्मल वॉइस कॉल की जा सकती है. साथ ही कॉल के दौरान बातचीत को एंक्रिप्टेड किया जाता है, जिससे कॉल की जासूसी नहीं की जा सकती.
4. वायर प्राइवेट मैसेंजर
कई बार ऐसा होता है कि वॉट्सएप पर आप कोई मेसेज किसी को भेजना चाहते हैं, लेकिन वो गलती से किसी और को चला जाता है. ऐसे में कई बार आप को बहुत शर्मिंदा होना पड़ता है. लेकिन अगर आप वायर एेप यूजर बनेंगे तो इस झंझट से आप को निजात मिल जायेगी. मतलब ‘वायर में ऐसा फीचर है जिससे सेंड किए हुए मैसेज को रिसीवर और सेंडर दोनों के एप्लिकेशन से डिलीट किया जा सकता है.
इसमें वीडियो कॉल का एक ऐसा फीचर है जो इसे मैसेंजर एेप की भीड़ में अलग बनाती है. वायर में एक वीडियो कॉलिंग फीचर है जिसके जरिए 10 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल किया जा सकता है. इसमें भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन फीचर मौजूद है. वॉट्सएप में 256 लोगों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है उसी तरह वायर में 128 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं.
5. वाइबर
साल 2010 में वाइबर की शुरुआत हुई और आज करीब 800 मिलियन लोग इससे जुड़े हुए हैं. वाइबर में भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन फीचर है. इसमें 250 लोगों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है. जिसमें आप फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज शेयर कर सकते हैं.
तो अगर वॉट्सएप के प्राइवेसी पालिसी से आपको भी दिक्कत है तो आप इन एेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)