ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो गेम्स और ऐप, जिनके लिए लोगों ने पागलपन की सारी हदें पार कर दीं

सवाल ये उठता है कि टेक्नोलॉजी ने आपकी जिन्दगी आसान की है या मुश्किल..?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसे कई गेम और मोबाइल ऐप मार्किट में आ गए हैं, जिनका एडिक्शन लोगों की जिन्दगी में नेगेटिव असर डाल रहा है. एक तरफ टेक्नोलॉजी हमारी जिन्दगी को आसान कर रही है वहीं दूसरी तरफ ये हमारी निजी जिन्दगी में परेशानियां भी बढ़ा रही है. आलम ये है कि लोगों को कुछ मोबाइल गेम्स और ऐप की लत लग चुकी है. लत भी ऐसी कि लोग कई घंटों का वक्त इन ऐप्स और गेम्स को दे रहे हैं.

हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे गेम्स और ऐप के बारे में जिनकी लत में लोगों ने पागलपन की सारी हदें पार कर दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.पोकेमॅान गो ऐप

पोकेमॉन गो गेम का नशा लोगों के सिर ऐसे चढ़ कर बोला कि लोग इस गेम को जीतने के लिए दिन रात सोना भूल गए. शुरुआती दौर में ये गेम अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान में शुरू किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे गेम की लोकप्रियता को देखते हुए इसे कई देशों में शुरू किया गया. इस गेम के खेलने वालों की संख्या इतनी थी कि बार-बार इसका सर्वर क्रैश होने की शिकायतें सामने आती रहीं.

गेम के रिलीज होने के बाद इसकी साइट पर पहले ही दो दिन में 46 लाख लोग आए थे. इस गेम के यूजर लगभग रोज इसे खेलने के लिए 44 मिनट दे रहे थे. दक्षिण कोरिया में पोकेमॅान गो की दीवानगी का ये आलम यह था कि वहां के लोगों के लिए चेतावनी जारी करनी पड़ी है कि कहीं वे गेम खेलते-खेलते उत्तर कोरिया में न पहुंच जाएं.

पोकेमॉन शब्द दरअसल पॉकेट मॉन्स्टर की शॉर्ट फॉर्म है और इस मोबाइल फोन गेम में लोग वर्चुअल दुनिया के ट्रेनर बनकर अलग-अलग शक्लों में मौजूद छोटे-छोटे शैतानों को पकड़ते हैं और फिर उन्हें एक-दूसरे से लड़ाते हैं. गेम में इसी आधार पर उनके ग्रेड और अंक बढ़ते हैं.

हमारे लिए यह चिंता का विषय इसलिए है क्यों कि यहां के लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते. ऐसे में अगर लोग मोबाइल हाथ में लिए सड़क पर दौड़ेंगे तो दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है.

0

3. कैंडी क्रश

कैंडी क्रश में स्कोर बढ़ाने की दीवानगी लोगों के सिर पर ऐसी चढ़ी कि घर, ऑफिस मेट्रो जहां देखो लोग कैंडी क्रश खेलते हुए दिखाई देने लगे.

कैंडी क्रश सागा एक पजल गेम ऐप है जो 2012 में लांच किया गया था. यह अब तक का सबसे बड़ा गेम ऐप था. इस गेम के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए इसका सीक्वल कैंडी क्रश सोडा सागा, जेली सागा भी लॉन्च किया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गेम को खेलने वाले लोगों की संख्या 1 अरब से ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.प्रिज्मा ऐप

सवाल ये उठता है कि टेक्नोलॉजी ने आपकी जिन्दगी आसान की है या मुश्किल..?
प्रिज्मा ऐप
Giphy.com

आईफोन से शुरुआत करने वाले प्रिज्मा ऐप की दीवानगी देखने लायक थी. इस ऐप के जरिए यूजर अपनी फोटो को प्रिज्मा ऐप से पेंटिंग के रूप में देख सकते थे.

प्रिज्मा आपकी तस्वीर को वैन गोग, पिकासो, लेविटन जैसी आर्ट स्टाइल में तब्दील कर सकता है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड तक में प्रिज्मा का जादू इस तरह चला कि मोबाइल कंपनियों को जल्द ही एन्ड्रॉयड में भी इसे लाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. सेल्फी

सोशल साइट्स पर फेमस होना आज की जनरेशन के लिए पागलपन की हद तक पहुंच गया है. सेल्फी से जुड़े कई हादसे आए दिन हम सुनते रहते है ये कहना गलत नहीं होगा कि सेल्फी का नशा जानलेवा बनता जा रहा है.

हमारे देश में सेल्फी की दीवानगी पागलपन की हद भी पार कर गई है. खासकर यंग जनरेशन इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं. सेल्फी ‘पोस्ट’ करके ‘लाइक्स’ और ‘कमेंट्स’ पाने की लत ने लोगों को पागल कर रखा है. लाइक्स और कमेंट्स का चक्रव्यूह तोड़ना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है, जिसका खामियाजा उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी भुगतना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5) स्नैपचैट

सवाल ये उठता है कि टेक्नोलॉजी ने आपकी जिन्दगी आसान की है या मुश्किल..?
स्नैपचैट
Giphy.com

ये कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया के सबसे पसंदीदा सोशल ऐप में से स्नैपचैट एक है. सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग औसतन हर दिन 18 मिनट इस ऐप को यूज करने में बिताते हैं. स्नैपचैट इमेज मैसेजिंग ऐप है. स्नैपचैट पर पोस्ट किए गए किसी भी पोस्ट, ईमेज और वीडियो को फाइलो और इफेक्ट्स के जरिए एडिट किया जा सकता है.

ड्रैगन फिल्टर, किटी, पपी, पंपकिन और कई तरह के रोचक फिल्टर का इस्तेमाल अमूमन लोग दोस्ताना बातचीत को मनोरंजक बनाने के लिए करते हैं.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×