लावा ने 3,333 रुपये में एक नया फीचर फोन लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इस फोन में आप रिलायंस जियो की 4G डेटा और एचडी कॉलिंग सर्विसेज यूज कर सकते हैं.
कीमत हैं कम लेकिन फीचर्स कम नहीं!
लावा के इस स्मार्टफोन में आप फेसबुक से लेकर अन्य मैसेजिंग ऐप्स यूज कर सकते हैं. फोन की बैटरी 1750mAh की है जो कई घंटों तक चल सकती है. शानदार प्रोसेसिंग स्पीड के लिए 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम है.
रिलायंस जियो के लिए भी खुशखबरी
लावा के इस फोन से जियो यूजर्स के साथ-साथ रिलायंस जियो को भी फायदा होने की उम्मीद है. फोन की कीमत कम होने की वजह से जियो छोटे-शहरों और कस्बों में एंट्री करने में सफल हो सकता है. क्योंकि, छोटे शहरों के मोबाइल यूजर्स अभी भी स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन को तरजीह देते हैं क्योंकि फीचर फोन अच्छा बैटरी बैकअप देते हैं. ऐसे में अगर उन्हें कम कीमत में 4G इंटरनेट वाला फीचर फोन मिल जाता है तो ये उनके लिए एक अच्छा ऑफर साबित होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)