ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में लॉन्च हुआ गूगल पिक्सल: जानिए क्या है इसमें खास?

गूगल असिस्टेंट ही मात्र एक ऐसा क्रांतिकारी फीचर है जो इस स्मार्टफोन को अलग बनाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गूगल ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नई क्रांति ला दी है. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक माना जाने वाला गूगल पिक्सल और पिक्सल XL भारत में लॉन्च हो गया है. कहा जा रहा है कि यह iphone 7 को सीधे-सीधे टक्कर देता है.

32 जीबी स्टोरेज वाले गूगल पिक्सल की कीमत 57000 रुपये, 128 जीबी वाले 66,000 रुपये और पिक्सल XL 128 जीबी की कीमत 76000 रुपये है.

गूगल पिक्सल, गूगल पिक्सल XL

  1. साइज iphone 7 की तरह
  2. शानदार डिसप्ले
  3. 3.5mm हेडफोन पोर्ट
  4. तेजी से बैठरी चार्ज की सुविधा
  5. भारतीय अंग्रेजी की समझ
  6. जबरदस्त 12.3 मेगापिक्सल कैमरा
  7. एंड्रॉयड 7.1 नौगट ओएस
  8. 1.6 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  9. पिक्सल में 1,920x1,080 का रेजोल्यूशन
  10. पिक्सल XL में 2,560x1,440 का रेजोल्यूशन
  11. अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज
  12. सिंगल सिम फोन
  13. मेमोरी- नॉनएक्सपैंडेबल
  14. पानी में खराब होने की गारंटी नहीं
  15. स्पीकर की आवाज ज्यादा तेज नहीं
  16. हाई प्राइस


गूगल असिस्टेंट ही मात्र एक ऐसा क्रांतिकारी फीचर है जो इस स्मार्टफोन को अलग बनाता है.
गूगल असिस्टेंट ही मात्र बेहतरीन फीचर (फोटो: Ankit Vengurlekar/The Quint)

गूगल असिस्टेंट ही मात्र बेहतरीन फीचर

गूगल पिक्सल की इन सभी खूबियों को आप किसी भी स्मार्टफोन में आमतौर पर देख सकते हैं. कंपनी का गूगल पिक्सल सेमार्टफोन को iphone 7 से बेहतर दिखाने के दावे में दम नहीं है. आईफोन की कई बेहतरीन खूबियां गूगल पिक्सल में नहीं हैं.

गूगल असिस्टेंट ही मात्र एक ऐसा बेहतरीन फीचर है, जो इस स्मार्टफोन को अलग बनाता है. इस फीचर के जरिए आप बोलकर भूतकाल या भविष्य के बारे में सर्च कर सकते है.

केवल एक खास फीचर की वजह से 57,000 रूपये की कीमत रखना बहुत ज्यादा है. गूगल पिक्सल की सही कीमत 30,000-40,000 रूपये के बीच होनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×