ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल के नाम के पीछे है ये कहानी, यकीन न हो तो गूगल कर लो!

सनी लियोनी कौन है? चिंचपोकली कहां है? बच्चे का डायपर कैसे बदलें? गूगल पर मिलेगा हर सवाल का जवाब.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सनी लियोनी कौन है? चिंचपोकली कहां है? बच्चे का डायपर कैसे बदलें? घर से ऑफिस कितने देर में पहुंच सकते हैं? रास्ते में ट्रैफिक है या नहीं? अगर ट्रैफिक है तब कितना वक्त लगेगा ऑफिस पहुंचने में? अमेरिका में गरीबी है या नहीं? अपने राष्ट्रगान को यूनेस्को ने सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान का अवार्ड दिया है कि नहीं? अगर आज से 21 साल पहले कोई इस तरह के सवाल करता तो शायद इनका जवाब ढूंढने में महीनों लग जाते या फिर कई सवालों का जवाब मिल भी नहीं पाता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन आज से 21 साल पहले दो 20-22 साल के लड़कों ने कुछ ऐसा किया जिस से दुनिया के हर सवालों के जवाब (शायद कुछ छूट जाए) चंद सेकंड में ढूंढे जा सकते है.

मुबारक हो हमारे घर हुआ ‘गूगल’

अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने एेसे ही सवालों के जवाब को ढूंढने के लिए बना डाला गूगल. जी हां, वही गूगल, जिससे हम अपने जिंदगी के हर सवाल पूछ लेना चाहते हैं.

अब तो हाल ये हो चुका है कि ‘ढूंढने’ का मतलब सर्च नहीं गूगल हो गया है. लोगों का बस चले तो मस्जिद/मंदिर के बाहर खो जाने वाले चप्पल को भी गूगल कर लें.

21 साल का हुआ गूगल

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि हम आज अचानक गूगल की इतनी बात क्यों कर रहे हैं? क्यूंकि आज से ठीक 21 साल पहले 15 सितम्बर 1997 को गूगल का पर्सनल डोमेन रजिस्टर्ड कराया गया था.

ऐसे तो गूगल की शुरुआत 1996 में यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. जिसके बाद गूगल स्टैनफौर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अंदर google.stanford.edu के नाम से चला करता था. बाद में 4 सितम्बर 1998 में इसे एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर लॉन्च किया गया.

0

आइए गूगल करें गूगल की कहानी

सारा गिल्बर्ट अपनी किताब ‘स्टोरी ऑफ गूगल’ में लिखती हैं,

गूगल के फाउंडर लैरी पेज ने जब गूगल की शुरुआत की तब उन्होंने गूगल का नाम गूगोल रखा था. जिसकी स्पेलिंग GOOGOL थी. लेकिन एक छोटी सी गलती ने इसे GOOGLE बन दिया. हुआ ये था कि लैरी पेज जब गूगल डोमेन रजिस्टर कर रहे थे तब उन्होंने गलती से गूगोल की जगह गूगल लिख दिया. अगली सुबह उनके साथ काम करने वाले शख्स ने उन्हें इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने गूगोल की जगह गूगल लिख दिया. तब तक डोमेन रेजिस्टर्ड हो चुका था. लेकिन फिर इस गलती को सही नहीं किया गया और इसका नाम गूगल ही रहने दिया गया.

गूगल या गूगोल का मतलब क्या है?

मैथ्स या गणित की दुनिया में गूगोल का मतलब होता है 1 के बाद 100 जीरो लगा होना. वहीं 10 अगस्त 2015 को सर्च इंजन गूगल ने एक नई कंपनी अल्फाबेट इंक नाम से शुरू की है. इसके बाद से गूगल की सभी कंपनियां जैसे कि जीमेल, यूट्यूब, एंड्राइड अब अल्फाबेट के अंदर आ गई हैं. साथ ही गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कीमत की कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 653 अरब डॉलर है.

ऐसी ही दिलचस्प जानकारी के लिए आप भी चाहें तो quinthindi.com गूगल कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×