ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो 4G की स्पीड पर जानिए क्या कहते हैं सिम यूजर्स

रिलायंस जियो 4जी को लेकर लोग दे रहे हैं मिलीजुली प्रतिक्रिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस जियो 4G प्रिव्यु सिम की लॉन्चिंग के साथ ही मोबाइल यूजर्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करने में सफल रहा है. इसका कारण साफ है कि प्रिव्यु सिम में 3 महीने तक फ्री इंटरनेट और वॉइस कॉल्स मिल रही हैं.

लेकिन अगर यूजर सेटिसफेक्शन की बात करें तो माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन जैसे सस्ते स्मार्टफोन्स पर प्रिव्यु सिम अवेलेबल होने के बाद से इसमें कमी आई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब तक महंगे स्मार्टफोन पर ये सिम अवेलेबल था तब तक रिलायंस के पास छोटा यूजर बेस था. लेकिन यूजर बेस बढ़ने के बाद इंटरनेट स्पीड को लेकर समस्याएं देखने को मिल रही हैं.

ऐसे में जहां एक ओर कई यूजर्स जियो 4G की स्पीड की वाहवाही करते दिख रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स इसकी बुराई कर रहे हैं.

ट्विटर यूजर प्रशांत रंजन कहते हैं कि रिलायंस जियो 4G पर वीडियो फ्लेइंग क्वालिटी और सिग्नल ड्रॉप होने की समस्या है.

रिलायंस जियो के साथ आने वाले LYF फोन्स पर भी जमकर लोगों का गुस्सा उतर रहा है. ट्विटर यूजर कहते हैं कि 2,999 रुपये से शुरु होने वाले ये फोन अक्सर काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में इन फोनों पर पैसा खर्च करना पूरी तरह से फिजूल है.

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको सिम तो मिल गया लेकिन अभी तक एक्टीवेट नहीं हुआ है. इसलिए उनको इस सर्विस का स्वाद चखने को नहीं मिला है.

रिलायंस जियो 4G को अपने टेस्टिंग फेज में अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले काफी शानदार माइलेज मिला है. हालांकि, इससे पहले कई बार इस सर्विस की ऑफिशियल लॉन्च डिले हो चुकी है लेकिन उम्मीद है अगले कुछ हफ्तों में ही ये सर्विस ऑफिशियली लॉन्च हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×