ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेट टॉप बॉक्स नहीं, अब जियो फोन से ऐसे चलाएं टीवी

जियो फोन ने केबल और डीटीएच सर्विस की दुनिया में भी हड़कंप मचा दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम की दुनिया में तो धमाल मचा ही रखा है, लेकिन अब ये केबल और डीटीएच को भी टक्कर देने के लिए तैयार है. हाल ही मार्केट में लॉन्च हुए जियो फोन से आप फ्री कॉलिंग और डेटा का तो फायदा उठा सकते हैं साथ ही इसमें एक अनोखा फीचर है, जिससे आप टीवी भी देख सकते हैं.

अब जब लोगों को प्रीबुकिंग के बाद फोन मिलना शुरू हो गए हैं, तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि इस फोन से टीवी कैसे चलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे मुमकिन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जियो फोन से आप CRT और LCD/LED टीवी चला सकते हैं. साथ ही सामान्य चैनल देखने के साथ-साथ HD चैनल का भी तुत्फ उठा सकते हैं.

CRT टीवी के लिए

स्नैपशॉट
  • CRT टीवी चलाने के लिए आपको जियो का एडॉप्टर चाहिए होगा
  • इस एडॉप्टर में एक USB पोर्ट, चार्जिंग पोर्ट और एक RCA केबल का पोर्ट है
  • USB केबल को मोबाइल से एडॉप्टर में कनेक्ट करिए
  • इसी एडॉप्टर में RCA केबल को टीवी से कनेक्ट करिए. RCA केबल में दोनों तरफ लाल, पीले और सफेद रंग के प्वाइंट होते हैं. हालांकि इस केबल में एक तरफ रंग वाले और दूसरी तरफ एक सिंपल प्वाइंट होगा
  • इसके बाद एडॉप्टर को चार्जिंग से कनेक्ट कर दीजिए
  • सब चीजें कनेक्ट करने के बाद मोबाइल से जब जियो टीवी एप पर क्लिक करेंगे, तब टीवी में चैनल प्ले हो जाएंगे

LCD/LED टीवी

ये टीवी चलाने के लिए भी आपको ऊपर वाले तरीके अपनाने पड़ेंगे. यहां सिर्फ एडॉप्टर का फर्क हो जाएगा. इस एडॉप्टर में RCA केबल के पोर्ट की बजाय एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है. इसमें आपको एचडीएमआई वाली जियो मीडिया केबल को अपने LCD/LED टीवी से कनेक्ट करना होगा.

आप फोन से ही टीवी के चैनल बदल सकते हैं. इसमें चैनल बदलने के लिए वॉयस कमांड का भी ऑप्शन दिया गया है.

तो देर किस बात की... अगर आपके पास जियो फोन आ गया है तो अपनाइए ये तरीके और जियो फोन से चलाइए अपना टीवी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×