ADVERTISEMENTREMOVE AD

JioPhone की प्री बुकिंग शुरू, क्रैश हुई वेबसाइट फिर हुई लाइव

क्रैश होने के बाद फिर लाइव हुई Jio वेबसाइट, प्री बुकिंग शुरू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Jio फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. जो लोग वेबसाइट क्रैश होने के चलते बुकिंग नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर है. वेबसाइट दोबारा लाइव हो चुकी है.

इससे पहले Jio फोन की प्री बुकिंग शुरू होते ही Jio की वेबसाइट www.jio.com क्रैश हो गई थी. Jio ने तय तारीख और वक्त के मुताबिक, 24 अगस्त की शाम 5:30 बजे 4G VoLTE फोन की प्री बुकिंग शुरू की थी. लेकिन हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई थी.

जानिए- कैसे करें JioPhone की प्री बुकिंग?

क्रैश होने के बाद फिर लाइव हुई Jio वेबसाइट, प्री बुकिंग शुरू

पहला स्टेपः Jio फोन की प्री बुकिंग के लिए www.jio.com पर जाएं और वेब पेज पर दिख रहे BOOk NOW टैब पर क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा स्टेपः BOOK NOW टैब पर क्लिक करने के बाद आपने आपका नंबर मांगा जाएगा. नंबर डालने के बाद Submit पर क्लिक करें.

क्रैश होने के बाद फिर लाइव हुई Jio वेबसाइट, प्री बुकिंग शुरू
0

तीसरा स्टेपः मोबाइल नंबर डालने के बाद आपसे एरिया पिन कोड मांगा जाएगा, जिसे डालने के बाद आप Proceed पर क्लिक कर सकते हैं.

क्रैश होने के बाद फिर लाइव हुई Jio वेबसाइट, प्री बुकिंग शुरू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौथा स्टेपः एरिया पिनकोड के बाद Jio आपसे कंफर्मेशन मांगेगा और 500 रुपये की पेमेंट करने का ऑप्शन देगा. Pay पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएंगे.

क्रैश होने के बाद फिर लाइव हुई Jio वेबसाइट, प्री बुकिंग शुरू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचवा स्टेपः पेमेंट गेटवे के जरिए 500 रुपये का भुगतान करने के बाद आपके Jio फोन की प्री बुकिंग कंप्लीट हो जाएगी.

क्रैश होने के बाद फिर लाइव हुई Jio वेबसाइट, प्री बुकिंग शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×