ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस JIO से रेस की होड़ में ये नए ऑफर दे रहे हैं वोडाफोन-आइडिया

दिल्ली-NCR में स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई स्कीम का फायदा सिर्फ नए कनेक्शन के लिए है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस जियो को टक्कर देने की होड़ टेलीकॉम कंपनियों की तरफ लगातार जारी है. इसका सीधा फायदा कस्टमर्स को हो रहा है. अब वोडाफोन ने जियो का मुकाबला करने के लिए नया ऑफर पेश किया है.

इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स को 84 दिनों तक के लिए अनलिमिटेड कॉल और रोजाना एक GB 4G/3G डाटा मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई इस 'वोडाफोन कैंपस सर्ववाइवल किट' स्कीम का फायदा सिर्फ नए कनेक्शन के लिए है. इसकी कीमत है 445 रुपये. इसके तहत 84 दिनों के लिए स्टूडेंट्स को -

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • हर दिन एक GB 4G/3G डेटा
  • रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा
  • एक बार कनेक्शन लेने के बाद से 352 रुपये का चार्ज लगेगा और ये लाभ मिलते रहेंगे.
वोडाफोन इंडिया दिल्ली सर्किल के कारोबारी प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा, ‘ ‘सर्ववाइवल किट 445 रुपये में है. इसमें ओला, जोमाटो और दूसरे रियायती बुकलेट है. वो 84 दिनों के लिए वैध है. 84 दिन बाद 352 रुपये में रिचार्ज होगा और समान सुविधाएं होंगी. 

बता दें कि रिलायंस जियो 399 रुपये में मुफ्त रोमिंग और अनलिमिटेड एसएमएस के साथ ऐसे ही ऑफर्स दे रहा है.

Jio फोन के टक्कर में आइडिया का नया फोन

वहीं अब कंपनियों को रिलायंस के साथ हैंडसेट मार्केट में भी मुकाबला करने के लिए तैयार होना पड़ रहा है. फिलहाल, आइडिया सेल्युलर ने जियो के 4G फोन को लेकर नेट न्यूट्रलिटी की चिंता जताई है. आइडिया ने कहा है कि जियो फोन में केवल पसंद के ही ऐप को अनुमति मिलेगी. इसका मुकाबला करने के लिए आइडिया थोड़ा महंगा हैंडसेट पेश करेगी. मतलब साफ है कि आइडिया अब 4G फीचर फोन में जियो से मुकाबला करने के लिए तैयार है.

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर लिमिटेड हैंडसेट निर्माताओं के साथ एक ऐसा फोन पेश करने की दिशा में काम कर रही है जो थोड़ा महंगा होगा लेकिन उसमें कस्टमर्स को विकल्प चुनने की आजादी होगी.

नेट न्यूट्रलिटी ऐसा मुद्दा है जिसमें इस बात पर जोर दिया जाता है कि कोई सेवा प्रदाता इंटरनेट पर किसी कंटेट के प्रवाह पर भेद भाव न करे. फेसबुक ने इंटरनेट न्यूट्रलिटी को लेकर चिंता के कारण भारत में ग्रामीण आबादी को मुफ्त इंटरनेट सेवा देने की अपनी योजना बंद कर दी थी.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×