ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आपने वॉट्सऐप को अब तक पूरी तरह जान लिया है?

अगर आप इन फीचर्स को बखूबी जान लें, तो फिर यह ऐप और भी उपयोगी और दिलचस्‍प हो जाएगा, इसमें कोई शक नहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज के दौर में बहुत कम लोग ऐसे होंगे, जो स्मार्टफोन होने के बावजूद मैसेजिंग ऐप- वॉट्सऐप यूज नहीं कर रहे होंगे.

दुनियाभर में इस ऐप के एक अरब यूजर हैं. इनमें अकेले 16 करोड़ भारत में हैं.

अमूमन हर किसी के मोबाइल फोन में यह ऐप मिल जाएगा, लेकिन क्या आप अपने इस मैसेजिंग ऐप की खासियत का 100 फीसदी इस्तेमाल कर पा रहे हैं?

इसका जवाब 'नहीं' में होगा, क्योंकि 16 करोड़ में से एक या दो प्रतिशत लोग ही इसके सभी फीचर्स का पूरा इस्तेमाल कर रहे होंगे.

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए प्रयोग कर रहा है और नए फीचर्स जोड़ रहा है. ये सभी फीचर्स लोगों की जिंदगी को आसान बनाने और उन्हें एक-दूसरे के करीब लाने का बेहतरीन जरिया साबित हो रहा है. लेकिन अहम बात यह है कि फीचर्स के 'एक्सप्लोर' नहीं कर पाने के कारण लोग इसकी विशेषताओं से अछूते रह जाते हैं.

बखूबी जान लें इन फीचर्स को

नए फीचर वीडियो कॉलिंग की हाल ही में शुरुआत हुई है और लोग बहुत थोड़ा डेटा खर्च करके अपने प्रियजनों से रूबरू होकर बातचीत कर सकते हैं.

पर आपको बता दें कि इस वीडियो कॉलिंग में भी कई फीचर्स हैं.

  • वीडियो कॉलिंग के दौरान आप अपने वीडियो को स्क्रीन पर ड्रैग कर इधर-उधर कर सकते हैं.
  • वीडियो कॉलिंग के दौरान आप मल्टी टास्किंग होते हुए अपने चैट मैसेज को पढ़ सकते हैं.
  • साथ ही आप लैंडस्केप मोड पर वीडियो कॉलिंग का फुल स्क्रीन पर मजा ले सकते हैं.

वॉट्सऐप ने स्नैपचैट जैसी ही एक बेहतरीन फीचर पेश किया है.

  • आप तस्वीर या वीडियो लेने के बाद उस पर टेक्स्ट लिख सकते हैं.
  • अपने जज्बात बेहतर तरीके से जाहिर करने के लिए उन पर स्टीकर्स/इमोजी चिपका सकते हैं.

अगर आप आईफोन का आईओएस 10 यूज करते हैं, आपके लिए भी वॉट्सऐप ने नए फीचर्स पेश किए हैं.

  • आप सीरी इंट्रीगेशन की मदद से वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं और कॉल कर सकते हैं.
  • आप जैसे ही कमांड कहेंगे, सीरी पर वॉट्सऐप खुद ही खुल जाएगा और आपका काम कर देगा.

ग्रुप के साथ-साथ पर्सनल मैसेजिंग भी

  • ग्रुप चैट के दौरान अगर आप किसी को रेफर करते हुए मैसेज करते हैं, तो फिर आपको @आॅप्शन के साथ उस पर्सन का नाम लिखना होगा और ग्रुप पर मैसेज करना होगा.
  • मैसेज करते ही उसके पास खुद ही एक पर्सनल नोटिफिकेशन चला जाएगा.

अब अगर आप इसके सभी फीचर्स को बखूबी जान लें और इनका इस्तेमाल करने लगें तो फिर यह ऐप और भी उपयोगी और दिलचस्‍प हो जाएगा, इसमें कोई शक नहीं.

-इनपुट IANS से

ये भी पढ़ें: नए साल में WhatsApp ला रहा है ये शानदार फीचर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×