ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिवाली घर लाएं ये गैजेट्स

अगर आप इस दिवाली अपने आप को कुुछ खास तोहफे देना चाहते हैं तो आप इन पांच गिज्मो गिफ्ट्स पर विचार कर सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं और इस दिवाली अपने आप को एक खास तोहफा देना चाहते हैं तो आपके लिए किंडल से अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता.

अमेजन किंडल पेपरवाइट 3जी सिर्फ 11,999 रुपये में उपलब्ध है. किंडल पेपरवेट की क्वालिटी भी बाजार में मौजूद ईबुक रीडर्स के मुकाबले अच्छी है.

 अगर आप इस दिवाली अपने आप को कुुछ खास तोहफे देना चाहते हैं तो आप इन पांच गिज्मो गिफ्ट्स पर विचार कर सकते हैं.
अमेजन किंडल पेपरवेट (फोटोःAmazon)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब खरीदें लॉजीटेक का यूई ब्लूटूथ स्पीकर

 अगर आप इस दिवाली अपने आप को कुुछ खास तोहफे देना चाहते हैं तो आप इन पांच गिज्मो गिफ्ट्स पर विचार कर सकते हैं.
लॉजीटेक के ‘अल्टीमेट ईयर’ ब्रांड वाले ब्लूटूथ स्पीकर (फोटोः TheQuint)

लॉजीटेक भारत में काफी समय से कंप्यूटर पेरिफेरल जैसे माउस और कीबोर्ड बेच रही है. ये कंपनी अमरीकी और ब्रिटिश बाजार में ‘अल्टीमेट ईयर’ के नाम से ऊंची गुणवत्ता वाले प्रॉडक्ट बेचती है.

लेकिन, अब लॉजीटेक ने भारत में भी यूई ब्रांड को पेश किया है. ऐसे में अगर आप एक पॉवरफुल ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो आप यूई ब्लूटूथ स्पीकर ले सकते हैं जो सिर्फ 14,999 रुपए में उपलब्ध है.

क्यूब26 का एंड्रॉयड लाइट बल्ब

 अगर आप इस दिवाली अपने आप को कुुछ खास तोहफे देना चाहते हैं तो आप इन पांच गिज्मो गिफ्ट्स पर विचार कर सकते हैं.
आईओटीए लाइट बल्ब (फोटोः Cube26)

क्यूब26 नाम की एक भारतीय कंपनी ने एंड्रॉयड फोन से चलने वाला लाइट बल्ब लॉन्च किया है. ये लाइट बल्ब 6 नवंबर को लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत 1,899 रुपए है.

एक बल्ब की इतनी कीमत आपको ज्यादा लग सकती है, लेकिन इसकी खूबियां इसकी कीमत को पैसा वसूल बनाती है. आप अपने फोन पर मौजूद लैंप ऐप से इस बल्ब की लाइट को कम ज्यादा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिटनेस बैंड से रहें फिट

 अगर आप इस दिवाली अपने आप को कुुछ खास तोहफे देना चाहते हैं तो आप इन पांच गिज्मो गिफ्ट्स पर विचार कर सकते हैं.
जॉबोन यूपी 3 (फोटो: Jawbone)

अगर आप एक अच्छा फिटनेस बैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो आप जॉबोन यूपी3 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये वियरेबल डिवाइस 14,000 रुपए में उपलब्ध है. इस बैंड की ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल ओएस पर उपलब्ध है.

 अगर आप इस दिवाली अपने आप को कुुछ खास तोहफे देना चाहते हैं तो आप इन पांच गिज्मो गिफ्ट्स पर विचार कर सकते हैं.
शाओमी फिटनेस बैंड (फोटोःXiaomi)

अगर आप फिटनेस बैंड पर ज्यादा रुपए नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप शाओमी का फिटनेस बैंड खरीद सकते हैं जो सिर्फ 799 रुपए में अवेलेबल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ी टीवी पर दिल आया है?

माइक्रोमैक्स ने 42 इंच की एलइडी टीवी लॉन्च की है. यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और स्मार्ट टीवी वाले फीचर्स से लैस ये टीवी एंड्रॉयड 4.2 जैलीबीन पर बेस्ड है. ये एक स्मार्ट टीवी है और किसी भी तरह का वीडियो प्ले कर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×