ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक्रोमैक्स का Canvas Infinity लॉन्च, जानिए फोन की हर खासियत

1 सितंबर से मिलेगा माइक्रोमैक्स का Canvas Infinity

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीते कुछ समय से कॉम्पिटिशन से जूझ रहे माइक्रोमैक्स ने नए तेवर के साथ नया धमाका करने की कोशिश की है. भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज नया स्मार्टफोन Canvas Infinity लॉन्च कर दिया. फोन को सिर्फ एमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा. फोन की कीमत 9,999 रखी गई है. इसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. हालांकि, सेल की शुरूआत 1 सितंबर को ही होगी. कहा जा रहा है कुछ समय के बाद आप इसे बाजार से भी खरीद सकेंगे.

1 सितंबर से मिलेगा माइक्रोमैक्स का Canvas Infinity
पहली बार बेहद कम बेजल का इस्तेमाल
(फोटो: एमेजॉन/माइक्रोमैक्स)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं खासियत?

पहली बार कंपनी ने बेजल को लेकर प्रयोग किया है. फोन का एसपेक्ट रेश्यो 18:9 है यानी इस फुल मेटल बॉडी फोन के किनारे होंगे पतले और स्क्रीन को मिल सकेगी ज्यादा जगह. इससे वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव बेहतर होगा.

Canvas Infinity स्नैपड्रैगन के 425 चिपसेट प्रोसेसर पर चलेगा. फोन 5.7 इंच के साथ आएगा जो अपने आप में दिलचस्प साइज है. फोन में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3 जीबी की रैम होगी. फोन का सेल्फी कैमरा या कहें फ्रंट कैमरा, मेन कैमरे के मुकाबले बेहतर बनाया गया है. ये लोगों की सेल्फी के लिए बढ़ते रुझान की झलक भी देता है. फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है.

1 सितंबर से मिलेगा माइक्रोमैक्स का Canvas Infinity
सेल्फी कैमरा, मेन कैमरे से ज्यादा दमदार
(फोटो: एमेजॉन/माइक्रोमैक्स)

हालांकि, इतना सब होने के बाद 2900 mAh की बैटरी थोड़ी खटकती है. हालांकि, कंपनी का दावा है कि बैटरी 20 घंटे का टॉकटाइम देगी. फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स के राहुल शर्मा ने कहा, "18:9 डिस्पले के साथ इस कीमत में ऐसी टेक्नोलॉजी मुहैया कराने वाला कैनवस इनफिनिटी इकलौता स्मार्टफोन है. हम आनेवाले महीनों में इंफिनिटी रेंज का विस्तार करने जा रहे हैं."

Canvas Infinity के साथ माइक्रोमैक्स ने 24 घंटे के भीतर सर्विस और रिपेयर का वादा भी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×