ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब आया 99 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन ‘नमोटेल’

99 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने का दावा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीते मार्च महीने में रिंगिंग बेल नाम की कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन ‘फ्रीडम 251’ लान्च किया. धूमधाम से हुई लॉन्चिंग के बाद लोग बुकिंग कराने की सोच ही रहे थे तब तक मीडिया में कंपनी के फ्रॅाड होने की खबरें सामने आ गईं, जिसके बाद न कंपनी का कुछ पता चला और न ही ‘फ्रीडम 251’ का.

लेकिन अब मार्केट में एक और स्मार्ट फोन कंपनी आ गई है और इस स्मार्ट फोन की कीमत रिंगिंग बेल के 251 रूपए की कीमत वाले स्मार्ट फोन से भी बेहद कम है. बेंगलुरु स्थित कंपनी के प्रमोटर माधव रेड्डी ने गुरुवार को महज 99 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया.

बेंगलुरू की एक कंपनी ने यह फोन ‘नमोटेल’ नाम से लॉन्च किया है. खबर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नमो’ नाम से मिली लोकप्रियता के चलते ही कंपनी ने अपने बेहद सस्ते स्मार्टफोन का नाम ‘नमोटेल’ रखा है. कंपनी अपनी इस स्ट्रेटजी में काफी हद तक सफल भी हो रही है क्योंकि नमोटेल नाम की वजह से ही यह स्मार्टफोन सुर्खियों में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ सस्ता नहीं ढेरों खूबियां भी हैं फोन में

कंपनी के प्रमोटर माधव रेड्डी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता और अच्छा स्मार्ट फोन है.

सिर्फ 99 रुपये की कीमत में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को चार इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट फोन मुहैया कराने का दावा कर रही है. इस स्मार्ट फोन में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम भी दी गई है.

बुकिंग हो गई है शुरु

लॉन्चिंग के बाद स्मार्ट फोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो कि 25 मई तक चलेगी. इसके बाद ही बुकिंग कराने वालों को फोन की डिलीवरी दी जाएगी. 251 रुपए के फोन के झांसे में आने से बच गए उपभोक्ताओं को यह कंपनी हर तरह से आश्वस्त कर रही है.

कंपनी का कहना है कि उनकी स्कीम पूरी तरह से भरोसेमंद है. वे बुकिंग कराने वाले हर उपभोक्ता को 99 रुपये में ही स्मार्टफोन उपलब्ध कराएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×