पिछले महीने ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए भीम ऐप में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप में कुछ कमियां सामने आ रहीं थीं.
सरकार इन खामियों के ध्यान में रखते हुए इस ऐप का अपडेट वर्जन लाई हैं. जिसमे ऐप में कई नए फीचर्स को ऐड किया गया है.
जानिए नए फीचर्स:
1. सात नई भाषाएं
पहले ये ऐप हिन्दी और इंग्लिश में ही काम करता था अब इस ऐप में 7 और क्षेत्रीय भाषाएं जोड़ी गई है.अब ये ऐप बंगाली, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, उड़िया, तामिल और तेलुगू में भी काम करेगा.
2.स्पैम रिपोर्ट फीचर
इस ऐप में स्पैम रिपोर्ट नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से अनचाही और अनजानी पेमेंट रिक्वेस्ट को ब्लॉक किया जा सकता है.
3.डुअल सिम सपोर्ट
पहले इस ऐप में सिगंल सिम ऑप्शन था, लेकिन अपडेट वर्जन में आप अपने पसंद के नेटवर्क में भीम ऐप चुन सकते हैं. यह ऐप अब डुअल सिम को सपोर्ट करेगा.
4.मोबाइल नंबर डिसएबल
5.पासवर्ड रीस्टोर
6.आधार नंबर पर पेमेंट
7.बैंक को बताएं समस्याएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)