ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nokia 3310 के नए अवतार का इंतजार खत्म, 18 मई से शुरू होगी बिक्री

जानिए- क्या होगी नोकिया के सबसे मजबूत फोन 3310 की नई कीमत और फीचर्स

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोकिया के स्मार्टफोन 3310 के लिए 17 साल का आपका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. नोकिया 3310 एक नए अवतार में भारत में दोबारा लॉन्च हो चुका है और 18 मई से ये भारतीय बाजार में उपलब्ध होने लगेगा. कीमत की बात करें, तो कंपनी ने नोकिया 3310 की कीमत भी 3,310 रुपये ही रखी है.

नोकिया 3310 को लोगों की पसंद इसलिए बना, क्योंकि ये एक मजबूत फोन है और इसका बैटरी बैकअप हफ्तेभर से ज्यादा समय तक चल सकता है. लोगों की पसंद को देखते हुए ही कंपनी ने इसे दोबारा बाजार में लाने की योजना बनाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए मॉडल में भी होंगी पुरानी खूबियां

मजबूत बॉडी के लिए पहचान रखने वाले इस मोबाइल फोन की बैटरी को काफी मजबूत बनाया गया है. इस पर 22 घंटे का टॉकटाइम और 1 महीने का स्‍टैंडबाय टाइम भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें स्नेक गेम भी होगा.

स्मार्टफोन की नई रेंज- नोकिया 3,5 और 6

नोकिया ने 3310 की रीलॉन्चिंग के साथ ही स्मार्टफोन की नई रेंज भी लॉन्च की है. इसमें नोकिया 3, 5 और 6 शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, नोकिया 3, 5 और 6 साल के दूसरे क्वार्टर से मार्केट में मिलने शुरू हो जाएंगे.

ये हैं नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फीचर्स

नोकिया के दूसरे फोन्स की तरह ही नोकिया 3, 5 और 6 की भी मेटल बॉडी है. नोकिया 5 में 5.2 इंच की स्क्रीन है. यह ब्लू, कॉपर, सिल्वर और ब्लैक कलर में मिलेगा. नोकिया 5 नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा. इसमें 13 मेगा पिक्सल का कैमरा और स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास के साथ मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×