ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्‍मार्टफोन की दुनिया में धमाकेदार वापसी को तैयार है नोकिया

याद है आपको आपका पुरानाऔर भरोसेमंद नोकिया फोन. नोकिया फिर से मोबाइल की दुनिया में वापसी करने जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आपको याद है अपना पुराना, मजबूत और भरोसेमंद नोकिया फोन. हममें से कई लोगों का पहला फोन तो नोकिया ही था. एंड्रायड फोन आने के बाद नोकिया मार्किट से आउट हो गया था. लेकिन मोबाइल की दुनिया में रि‍वोल्यूशन लाने वाली नोकिया फिर से वापसी करने जा रही है.

साल 2017 में आएगा नोकिया का स्मार्टफोन

फिनलैंड की कंपनी नोकिया अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही है. नोकिया के कैपिटल मार्केट्स डे 2016 में इस बात का खुलासा हुआ कि वह 2017 में स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री में वापस कदम रखेगी.

नोकिया ने स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री में वापसी का एलान करते हुए अपना एजेंडा ‘नोकिया ब्रांड्स रिटर्न टू स्‍मार्टफोन्‍स’ पेश किया है. नोकिया की ब्रांडिंग राइट रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि वह नई पीढ़ी के स्मार्टफोन बना रही है और यह फोन नोकिया ब्रांड के होंगे.

एचएमडी ग्लोबल का नोकिया ब्रांड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी हुई है. इसके तहत एचएमडी को 10 सालों के लिए नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन, बेसिक फोन और टैबलेट बनाने के ग्लोबल अधिकार मिले हैं.

2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा लिया था नोकिया को

साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के हैंडसेट कारोबार को खरीद लिया था. उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने ब्रांडिंग राइट्स एचएमडी ग्लोबल नाम की कंपनी को बेच दिया था.

भारत से नोकिया का पुराना रिश्ता

एंड्रॉयड फोन के मार्किट में आने से पहले भारत में नोकिया लोगों का सब से पसंदीदा फोन हुआ करता था. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एचएमडी ग्लोबल के सीईओ अर्तो नूम्मेला ने कहा कि नोकिया की लॉन्चिंग के दूसरे फेज में भारत नोकिया के लिए बहुत खास बाजार है.

हम इसे एक शानदार अवसर के रूप में देखते हैं. हम इंडियन कस्टमर के लिए सिर्फ फीचर फोन ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन पर भी काम करेंगे.
अर्तो नूम्मेला, सीईओ, एचएमडी ग्लोबल

'नोकिया पर अभी भी है ग्राहकों का विश्वास'

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्तो नूम्मेला ने एक बयान में बताया कि नोकिया ब्रांड हमेशा से अपनी गुणवत्ता और डिजाइन के लिए जानी जाती है. उनकी टीम फिर से वही विश्वसनीय नोकिया प्रोडक्‍ट बनाकर देगी.

हालांकि अभी नए नोकिया फोन के स्पेसिफिकेशन और दाम को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×