अगर आप रिलायंस जियो यूज करने के लिए 4G फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बात ये है कि अब आप रिलायंस जियो को अपने 3G स्मार्टफोन पर यूज कर सकते हैं.
3G पर JIO के लिए खरीदें JioFi डिवाइस
रिलायंस जियो को अपने 3G स्मार्टफोन पर यूज करने के लिए आपको JioFi Wi-Fi डिवाइस खरीदने की जरूरत है.
रिलायंस जियो की इस डिवाइस के वाई-फाई से कनेक्ट करने के बाद आप जियो की एचडी कॉलिंग और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा पाएंगे.
ये सर्विस यूज करने के लिए आपको अपने फोन में जियो ज्वॉइन ऐप इंस्टॉल करनी पड़ेगी. इसके बाद जियोफाई डिवाइस एक्टिव करने के बाद JioFi वाई-फाई नेटवर्क ज्वॉइन करना है. अब इसके बाद जियो वॉइस ऐप में जाकर आप किसी को भी एचडी क्वालिटी में वॉइस कॉल कर सकते हैं.
Lyf वाले फोन खरीदने हों तो जाएं Jio.com
अगर आप Lyf कंपनी का फोन खरीदने की सोच रहे हों तो अब जियो की अाधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
रिलायंस जियो की वेबसाइट से Lyf स्मार्टफोन और JioFi डिवाइस खरीदी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)