रिलायंस जियो ने अपने पुराने धन धना धन ऑफर के खत्म होने से पहले ही 15 जुलाई को नया ऑफर लॉन्च कर दिया है. रिलायंस जियो ने 349 और 399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने यह प्लान अपने पोस्ट पेड और प्री पेड दोनों ही यूजर्स के लिए अपग्रेड किया है.
नाम वही, प्लान नया
रिलायंस जियो ने अपने नए प्लान को जियो धन धना धन ऑफर के नाम से ही उतारा है. कंपनी का मानना है कि इस प्लान का सिर्फ नाम पुराना है बाकी सब कुछ इसमें नया है.
399 में मिलेगा 84 GB डेटा
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को 399 रुपये में 84GB डेटा मिलेगा. यह 84GB डेटा 84 दिनों के लिए है मतलब यूजर्स हर दिन 1GB डेटा इस्तेमाल कर सकता है.
पुराने पैक की वैलिडिटी भी बदली
जियो ने अपने पुराने 309 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी एक महीना से बढ़ाकर 56 दिन कर दी है. जिसमें यूजर्स को 56 दिन में 56GB डेटा मिलेगा. मतलब हर दिन 1 जब डेटा.
जियो के ऑफर सिर्फ प्राइम मेंबरशिप यूजर्स के लिए
रिलायंस जियो के इस नए प्लान का फायदा उठाने के लिए शर्त है आपके पास जियो प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए.
19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक का प्लान
रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान की शुरुआत 19 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्लान 9,999 रुपये का है. 19 रुपये के पैक में 200 MB डाटा मिलेगा साथ ही एक दिन की वैलिडिटी. वहीं, सबसे महंगे 9999 रुपये के प्लान में 390 दिन की वैलिडिटी के साथ 780GB डेटा मिलेगा. वहीं कॉलिंग, एसएमएस और रोमिंग अभी भी अनलिमिटेड फ्री है.
349 वाले पैक में कुछ खास नहीं
रिलायंस जियो ने अपने 349 रुपये के नए प्लान में 56 दिन के लिए 20GB डेटा की पेशकश की है. इसमें हर दिन डाटा लिमिट नहीं होगी. लेकिन अगर आपका 20GB डेटा लिमिट खत्म हो जाएगा तो आपके इंटरनेट की स्पीड कम होकर 128 kbps हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)