रिलायंस जियो का जादू जारी है. लेकिन 31 मार्च, 2017 से फ्री डेटा बंद होने वाला है. कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है. नाम है ‘जियो प्राइम प्लान’.
लेकिन क्विंट हिंदी आपको बताना चाहता है कि 1 अप्रैल के बाद आपको रिलायंस जियो की किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. फ्री दिखने और दिखाई जाने वाली सर्विसेज दरअसल पूरी तरह फ्री नहीं हैं.
क्या वॉइस कॉलिंग फ्री है?
रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी का वादा है कि जियो पर कॉलिंग सर्विसेज के लिए चार्ज नहीं किया जाएगा.
लेकिन जियो एक 4G नेटवर्क है. इसका मतलब ये है कि फोन पर इंटरनेट नहीं चलने की कंडीशन में फोन पर नेटवर्क नहीं आएगा. ऐसे में अगर आप जियो प्राइम या कोई और प्लान नहीं लेते हैं तो आप वॉइस कॉल नहीं कर पाएंगे, जिनके फ्री होने का दावा किया जा रहा है.
क्या जियो सिनेमा और अन्य ऐप्स फ्री हैं?
जियो का कहना है कि जियो यूजर्स तमाम जियो ऐप्स को फ्री में यूज कर सकते हैं. लेकिन इन ऐप्स को यूज करने के लिए भी आपको डेटा पैक रिचार्ज कराना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)