ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्राहकों को ‘हैप्‍पी-हैप्‍पी’ करते Jio को हुआ करोड़ों का घाटा

कंपनी ने कोई कमाई नहीं की, इसके बावजूद एक से बढ़कर एक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए ला रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई तरह की फ्री सर्विस देकर कस्टमर्स को लुभाने वाली कंपनी को अब सौदा घाटे का पड़ रहा है. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा अक्टूबर-मार्च के दौरान 22.5 करोड़ रुपये रहा है.

जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज की लिस्टेड यूनिट नहीं है, ऐसे में उसे अपनी तिमाही के रिजल्ट की जानकारी देने की जरूरत नहीं है.

लेकिन शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इस ड्यूरेशन में कंपनी का नेट लॉस 7.46 करोड़ रुपये था. पूरे फायनेंशियल इयर के आंकड़े बताते हैं कि 2016-17 में कंपनी का शुद्ध घाटा 31.37 करोड़ रुपये रहा है, जो 2015-16 के फायनेंशियल ईयर में 15.71 करोड़ रुपये था.

जियो ने सितंबर 2016 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 सितंबर से लेकर 31 मार्च तक रिलायंस जियो कस्टमर्स के लिए सब कुछ फ्री था. पहले कंपनी ने 31 दिसंबर, 2016 तक के लिए अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS जैसी फ्री सर्विस दी थीं. उसके बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 3 महीने यानी 31 मार्च 2017 तक के लिए भी सर्विस फ्री कर दी.

घाटे में जाने की बड़ी वजह यही है कि कंपनी ने कोई कमाई नहीं की, इसके बावजूद एक से बढ़कर एक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए ला रही है.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×